Move to Jagran APP

'भारत-नेपाल के बीच बॉर्डर नहीं बनेंगे बाधा', PM नरेन्द्र मोदी ने चेकपोस्ट के वर्चुअल शिलान्यास में कही ये बात

भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री ने इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले नौ सालों में दोनों देशों के संबंध को स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। अब दोनों देशों में बॉर्डर भी बाधा नहीं बनेगा।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 01 Jun 2023 01:54 PM (IST)
Hero Image
आइसीपी का शिलान्यास करते भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी व नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड। सौ. इंटरनेट मीडिया
महराजगंज, जागरण संवाददाता। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने गुरुवार की दोपहर सोनौली सीमा के समीप केवटलिया गांव व नेपाल के भैरहवा के समीप बनने वाले इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (एकीकृत जांच चौकी) का संयुक्त रूप से वर्चुअल शिलान्यास किया। सोनौली के समीप निर्माणाधीन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इसका सीधा प्रसारण हुआ।

नौ साल में संबंध बनाने को लिए कई फैसले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते नौ सालों में दोनों देशों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। बार्डर हमारे लिए बाधा न बने इस दिशा में कदम उठाए गए हैं। भारत व नेपाल के बीच में ऐसे संपर्क स्थापित करेंगे कि हमारे बार्डर हमारे बीच बैरियर्स न बने। साझा नदियों के ऊपर ब्रिज बनाने, नेपाल से भारत को बिजली निर्यात सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। पिछले नौ सालों में हमने कई उपलब्धियों को प्राप्त किया है। आज हमने अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने का निर्णय लिया है। पिछले नौ साल में हमने नेपाल से भारत को बेहतर करने के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं। बीरगंज में पहली आइसीपी बनाई गई। बार्डर पर पहली पेट्रोलियम पाइपलाइन, रेललाइन, सीमा पर ट्रांसमिशन शुरू करने की दिशा में भी कार्य हुए हैं। नेपाल से 450 मेगावाट बिजली निर्यात कर रहे हैं।

बातचीत कर सुलझाए जाएंगे विवाद: प्रचंड

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किए जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच जो सीमा विवाद है, उसे बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाएगा। भारत ने कृषि सहित सभी क्षेत्रों में नेपाल की मदद की है। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्व को लेकर भारत को बधाई दी।

ये रहे मौजूद

आइसीपी परिसर सोनौली में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,एसएसबी डीआइजी राजीव राना, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीडीओ रूपंदेही (नेपाल) भरत मणि पांडेय, एसपी रुपंदेही भरत बहादुर बीका, एडीएम महराजगंज पंकज वर्मा, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक फरेंदा वीरेंद्र चौधरी, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, एलपीएआइ निदेशक जीएस संतु, एलपीएआइ सेक्रेट्री विवेक वर्मा, कमांडेंट वरुण कुमार, कस्टम चीफ भैरहवा नेपाल मनीराम पौडेल, डीयूडीबीसी विदुर खड़का, एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमार सिंह, तहसीलदार अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।