फर्जी नियुक्ति मामले की जांच में BSA ऑफिस पहुंची पुलिस, बाबुओं का बयान दर्ज; दो मार्च को आरोपी शिक्षक हुए थे बर्खास्त
प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में शिक्षक के पद पर तैनात रहे राजाराम गोंड मऊ जिले के घोसी तहसील के ग्राम दादनपुर अल्लूपुर के निवासी हैं। पिछले दिनों शिकायत के आधार पर मऊ जिला प्रशासन ने जांच करते हुए उनका जाति प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया था। शनिवार को ठूठीबारी थाने की पुलिस ने बीएसए आफिस पहुंचकर नियुक्ति के संबंध में बाबुओं ने उनका बयान दर्ज किया।
जागरण संवाददाता, महराजगंज। Fake Appointment Case: फर्जी जाति प्रमाणपत्रों के सहारे निचलौल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में तैनात रहे मऊ निवासी शिक्षक राजाराम गोंड की बर्खास्तगी के बाद दर्ज मुकदमे में पुलिस की जांच बीएसए कार्यालय तक पहुंच गई है।
शनिवार को ठूठीबारी थाने की पुलिस ने बीएसए आफिस पहुंचकर नियुक्ति के संबंध में बाबुओं ने उनका बयान दर्ज किया।प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में शिक्षक के पद पर तैनात रहे राजाराम गोंड मऊ जिले के घोसी तहसील के ग्राम दादनपुर अल्लूपुर के निवासी हैं। पिछले दिनों शिकायत के आधार पर मऊ जिला प्रशासन ने जांच करते हुए उनका जाति प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया था।
दो मार्च को आरोपितों को किया गया था बर्खास्त
जाति प्रमाणपत्र निरस्त होने के बाद महराजगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने दो मार्च 2024 को आरोपित को शिक्षक पद से बर्खास्त कर दिया था, साथ ही आरोपित के विरुद्ध निचलौल के खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे उपनिरीक्षक ब्रम्ह कुमार उपाध्याय ने नियुक्ति से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन किया तथा साथ ही अन्य-अन्य अभिलेख भी देखते हुए बाबुओं का बयान भी दर्ज किया।निचलौल पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक के विरुद्ध ठूठीबारी थाने में मुकदमा दर्ज है, विवेचना जारी है, नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें- फर्जी स्टाम्प मामले की जांच में हाथ लगे कई अहम सुराग, गोरखपुर में जाली नोट की फैक्ट्री लगाने की थी तैयारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।