निचलौल महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरा हुनर का जलवा
स्थानीय सिटी क्लब द्वारा रविवार को आयोजित निचलौल महोत्सव का भव्य आगाज हुआ।
महराजगंज : स्थानीय सिटी क्लब द्वारा रविवार को आयोजित निचलौल महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक मुग्ध हो गए। गीत-संगीत के जरिए कलाकारों ने जहां लोगों का दिल जीता, वहीं भोजपुरी सीने स्टार संजय यादव व बालीवुड डांस ग्रुप मुंबई की बेहतरीन प्रस्तुतियों पर पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा। निचलौल क्षेत्र सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता के उद्घोष के साथ शुरु हुआ महोत्सव क्षेत्र के विशिष्ट प्रतिभाओं के सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज करते हुए मुंबई से आए बालीबुड डांस ग्रुप ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसे निचलौल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से गति दी।इसके बाद मंच पर आए एक चैनल के प्रसिद्ध शो लिटिल सारे गामा पा के फाईनल में पहुंचे कुशीनगर से आए श्रयांश मिश्रा ने अपना गीत प्रस्तुत किया तो लोग झूम उठे। इसके बाद सेक्रेड हार्ट स्कूल के सुपर 13 ग्रुप ने अभिनय नृत्य के जरिये देशभक्ति का भाव जागृत किया। एकल नृत्य में स्थानीय कलाकार अमन सोनी, समीर खां, रत्नप्रिया मिश्रा, यशी त्रिपाठी, आलिया बख्तियार की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने जमकर तालियां बटोरी। युगल नृत्य में दो बहनें सपना और कल्पना व पूर्व माध्यमिक विधालय बंजारीपट्टी की छात्रा करीना की टीम ने खूब वाहवाही लूटी। सम्मान समारोह के बाद मंच पर आए भोजपुरी के स्टार गायक विकास कुमार ने महोत्सव के रंग को और चटख कर दिया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख आभा यादव, पहलवान रामाश्रय यादव, अमरीश यादव, शिवनाथ मद्धेशिया, अनिल वर्मा, शंभूलाल वर्मा, पंकज गांधी जायसवाल, पुनीत मिश्रा, विनोद दुबे, एसओ हरेन्द्र मिश्रा, श्रीचंद वर्मा, सुनील मद्धेशिया, विनोद मिश्रा, शमशाद आलम, शशिकेश तिवारी, धन्नू चौहान, सुमित पटेल, नितीश गुप्ता, राहुल चौरसिया, अनमोल अग्रवाल व नियाज खां आदि मौजूद रहे।
----------------------