Move to Jagran APP

ग्रामीण चौकीदार संघ का डीएम कार्यालय पर धरना

उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष बाले खां के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और चौकीदारों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने और मानदेय में वृद्धि की मांग की तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 08 Jan 2019 11:30 PM (IST)
Hero Image
ग्रामीण चौकीदार संघ का डीएम कार्यालय पर धरना

महराजगंज : उत्तर प्रदेश ग्रामीण चौकीदार संघ के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष बाले खां के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और चौकीदारों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने और मानदेय में वृद्धि की मांग की तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मुख्य अतिथि व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र भारती ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि इस महंगाई के जमाने में सरकार चौकीदारों को मात्र 1500 रुपये मानदेय दे रही है। इससे सभी चौकीदार परिवार समेत भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इसलिए ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय महंगाई के अनुसार दिया जाए। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चौकीदारों को आवास संग अंत्योदय कार्ड दिया जाए तथा नौकरी के दौरान मौत होने पर आश्रित की नियुक्ति की जाए। इस अवसर पर शिवपूजन, दिलीप, हीरा, अनिरुद्ध, शिवराज, जमाल, राजेश, रामदुलारे, पुरुषोत्तम, रादरश, रामायन, अमरावती, केदार, सोधई, रामाश्रय आदि चौकीदार उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।