छात्राओं ने संभाली शिक्षण की जिम्मेदारी, शिवांगी बनी प्रधानाचार्य
छात्राओं ने शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी संभाल कर शिक्षण कार्य किया।
महराजगंज: मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को रामनारायण फूलबदन इंटर कालेज भागाटार में स्कूल की छात्राओं ने शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी संभाल कर शिक्षण कार्य किया। वहीं कक्षा 12 की छात्रा शिवांगी पांडेय ने प्रधानाचार्य की भूमिका अदा करते हुए शिक्षक बनी छात्राओं को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस कार्य में विद्यालय के मूल शिक्षकों ने भी सराहना करते हुए उनका सहयोग किया। देर शाम विद्यालय की छुट्टी होने पर सभी को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्र ने बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं विकास विभाग की ओर से मिले निर्देशों के अनुसार बुधवार को विद्यालय में बच्चों को शिक्षक और प्रधानाचार्य बनाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इसमें प्रधानाचार्य के अलावा छात्रा कल्पना, साधना, स्मृता, दीक्षा, रानी, प्रियांशी, फरीदा गुप्ता, बबिता, मंजिला, अंकिता, शिल्पा सहायक अध्यापक की भूमिका निभाते हुए शिक्षण का कार्य संपन्न किया है। विद्यालय के प्रबंधक दिनेश कुमार मिश्र, अमरेंद्र मणि पांडे य, दिलीप कुमार मिश्र, राम प्रताप तिवारी, अमरनाथ गुप्त, सत्य भूषण मिश्र, दीपचंद यादव, जितेंद्र चतुर्वेदी, राजकुमार यादव आदि अध्यापक उपस्थित रहे । स्वच्छता से ही स्वस्थ भारत की कल्पना संभव
महराजगंज: पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद इकाई के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का विषय स्वच्छता रखा गया। प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित एवं संरक्षक डा. अजय कुमार पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । स्वयंसेविकाओं राजलक्ष्मी पाल,अनुपमा पाठक, वंदना विश्वकर्मा, सोनिका यादव नेहा मोदनवाल ने वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए। प्रबंध निदेशक ने कोविड 19के निर्देशों का पालन करते हुए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया और कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ भारत की कल्पना संभव है। स्वच्छता कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय के चारों ओर साफ सफाई किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य योगेश कुमार दुबे एवं कार्यक्रम अधिकारी जयराम प्रसाद, डा अंजू सिंह,डा राकेश शुक्ल,बृजेश्वर सिंह, मदन प्रसाद,अमित यादव,अजय यादव, धर्मेन्द्र पटेल, दीपक मणि ,अमृत यादव ,अर्चना दीक्षित आदि मौजूद रहे।