Move to Jagran APP

Maharajganj News: पुलिस मुठभेड़ में कार बुक कराकर लूट की वारदात करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, एक को लगी गोली

Maharajganj Police Encounter पुलिस को देखते ही आरोपितों ने फायरिंग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में एक को गोली लगी है। घायल समेत दो को पुलिस ने दबोच लिया जबकि दो लुटेरे भागने में कामयाब रहे। 15 दिन के अंदर इन चारों आरोपितों ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 30 Oct 2023 10:29 AM (IST)
Hero Image
पुलिस की मुठभेड़ में कार बुक कराकर लूट करने वाले दो बदमाश दो गिरफ्तार। -जागरण
जागरण संवाददाता, महराजगंज। गोरखपुर रेलवे स्टेशन से कार बुक करा कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार लुटेरों की सोमवार की सुबह महराजगंज पुलिस से लक्ष्मीपुर जंगल में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने कार लेकर जा रहे आरोपितों को रोकने का प्रयास किया तो वे हमलावर हो गए। जवाबी फायरिंग में परसा मलिक क्षेत्र के बैकुंठपुर के रहने वाले बदमाश संतराम साहनी को गोली लग गई। पुलिस ने नेपाल निवासी अर्जुन भुज को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने लूट की कार भी बरामद कर ली है।

यह है पूरा मामला

लुटेरों का यह गिरोह लंबे समय से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इन चार आरोपितों ने 10 अक्टूबर की रात पहली घटना को पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर ढाले पर अंजाम दिया था। आरोपितों ने 10 अक्टूबर की रात में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बागापार के रहने वाले शिवकुमार यादव से गाड़ी बुक कराई और सोनौली जाने के लिए निकल पड़े।

रास्ते में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के करीब मोहनापुर ढाले पर पहुंचने के बाद लुटेरों ने गाड़ी चला रहे शिवकुमार यादव पर काबू पा लिया और उसका हाथ पैर बांधकर उसे सड़क किनारे गड्ढे में फेक गाड़ी लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते उसका पर्स, मोबाइल और नकदी भी ले गए थे।

इस मामले में पुरंदरपुर थाने की पुलिस ने पहले मामले को दबाने का प्रयास किया। बाद में लेनदेन का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसी बीच 17 अक्टूबर को इन्हीं चार आरोपितों ने फिर इसी प्रकार गोरखपुर बेतिया हाता के रहने वाले उद्देश्य गुप्ता की कार को निचलौल जाने के लिए बुक कराया। महराजगंज पहुंचने के बाद निचलौल रोड पर एक पेड़ गिरा होने के कारण उन्होंने कार फरेंदा रोड पर घुमा लिया। आगे बढ़ने पर उद्देश्य गुप्ता का भी हाथ पैर बांध दिया और कार लेकर भागने लगे, लेकिन फरेंदा बाईपास के करीब एक गड्ढे में कार के फंस जाने के कारण वह कार तो नहीं ले जा सके, लेकिन उद्देश्य गुप्ता का मोबाइल, 3500 नकदी और उसकी अंगूठी लूट ले गए।

15 दिनों के अंदर इस प्रकार की दो बड़ी घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने मामले में जांच के लिए एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) स्वाट (स्पेशल विपंस एंड टैक्टिस) के साथ पुंरदरपुर, फरेंदा और कोल्हुई पुलिस की टीम को लगाया था।

यह भी पढ़ें, चोर, लुटेरे व डकैत के घर भोंपू बजा रही गोरखपुर पुलिस, पड़ोसियों के साथ ही गांव व मोहल्ले के लोगों को बता रही करतूत

अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की भोर जांच कर रही पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर जब लुटेरों को लक्ष्मीपुर जंगल में रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में परसामलिक थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर टोला गंगापुर के रहने वाले संतराम साहनी के पैर में गोली लग गई।

यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: महिला यू-ट्यूबर 11 लाख रुपये लेकर फरार, 25 लोगों को बनाया जालसाजी का शिकार; पढ़ें- पूरा मामला

वहीं दूसरे आरोपित नेपाल राष्ट्र के रुपंदेही थाना धकधई रोहिणी गांव पालिका नंबर तीन लक्ष्मीनगर के रहने वाले अर्जुन भुज उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपित मौके से भाग निकले। इनके पास से पुरन्दरपुर में लूटी हुई कार और एक देसी तमंचा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों से फरार आरोपितों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।