Move to Jagran APP

Election 2024: जानिए बीजेपी के संकल्प पत्र पर क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, आदित्य यादव को बताया बच्चा...

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा है। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है। हमारे पास मौका है कि विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता को और शक्तिशाली बनाया जाए। कार्यकर्ताओं को चार जून को चार सौ पार एक बार फिर मोदी सरकार का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है। प्रधानमंत्री ने जो संकल्प पत्र जारी किया है वह विकसित भारत की गांरटी है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 14 Apr 2024 04:43 PM (IST)
Hero Image
UP News: मंच से जनता को संबोधित करते केशव प्रसाद मौर्य।
जागरण संवाददाता, महराजगंज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को महराजगंज में आयोजित भाजपा के सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला नहीं है। सपा समाप्तवादी पार्टी है , तो बसपा बिल्कुल समाप्तवादी पार्टी हो चुकी है।

यूपी से विपक्षी पार्टियों का होगा सफाया

उप मुख्यमंंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में मात्र दो सीटें पाई थीं। हमारे पास खुला हुआ मैदान है। देश में चल रही नरेन्द्र मोदी की आंधी में प्रत्येक बूथ पर पिछले मतदान के सापेक्ष अधिक लोगों का मतदान कराना है। इस चुनाव के बाद सपा, बसपा और कांग्रेस का यूपी से सफाया हो जाएगा। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में हो रहे चुनावी महापर्व पर पूरी दुनिया की नजर लगी हुई है।

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: मुजफ्फरनगर में मायावती का मंच से एलान, सरकार बनी तो 'पश्चिमी यूपी' होगा अलग राज्य

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले व अंतिम चरण में जहां मतदान होना है, मैं दोनों क्षेत्रों में गया हूं। कहीं भी विपक्ष का खाता खुलने वाला नहीं है। यही हाल मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों का भी होने वाला है। उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों में विपक्षी दलों की सरकारें फ्री की योजनाएं देकर देश को पीछे ले जा रहीं हैं।

पीएम ने मुफ्त बिजली का रास्ता निकाला

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुफ्त बिजली का रास्ता निकालते हुए पीएम सूर्यघर देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि चाहे सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन हो, बूथ सम्मेलन हो या फिर रैली सभी का एक ही लक्ष्य है , अबकी बार चार सौ पार।

ये भी पढ़ेंः Agra Accident: आगरा में भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ननद-भाभी की मौत, दिल्ली से पत्नी को घर ला रहा था युवक

पत्रकारों ने जब सपा नेता आदित्य यादव के रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा बेचने वाले बयान के संबंध में डिप्टी सीएम से पूछा तो उन्होंने कहा कि आदित्य यादव अभी बच्चा है, उसके बारे में क्या कहा जाए।

कार्यक्रम को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जय प्रकाश निषाद, छट्ठे लाल निगम, राम जियावन मौर्य, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, शिवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।