योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब कृषि यंत्रों पर मिलेगा एक लाख रुपये से अधिक का अनुदान
UP Government Schemes उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत किसानों को 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के कृषि यंत्रों पर 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। किसान विभागीय पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, महराजगंज। UP Government Schemes: राज्य सरकार ने किसानों को कृषि यंत्रों की खरीदारी पर काफी राहत दी है। किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिए सभी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे।
कृषि यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं के तहत यंत्रों के आवेदन के लिए बुकिंग नौ अक्टूबर से आरंभ कर दी गई है। यह कार्य 23 अक्टूबर की रात 12 बजे तक किया जाएगा। अन्नदाता अपनी बुकिंग के लिए विभागीय पोर्टल पर यंत्र पर अनुदान के लिए टोकन निकाले लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के तहत दस हजार एक रुपये से लेकर एक लाख तक अनुदान के कृषि यंत्रों के लिए जमानत धनराशि 2500 रुपये होगी। एक लाख रुपये से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों के लिए जमानत धनराशि 5,000 होगी। टोकन कंफर्म करने के बाद यंत्रों के लिए लाभार्थी चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए विदेश की तर्ज पर घूमने का नया ठिकाना, तारों की छांव में उठाएंगे पहाड़ी खाने का लुत्फ
अब पहले आओ पहले पाओ के तहत सोलर पंप
महराजगंज : चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में सोलर फोटो वोल्टैइक इरीगेशन पंप योजनान्तर्गत जनपद में 10 एचपी, 7.5 एचपी , पांच एचपी, तीन एचपी एवं दो एचपी क्षमता वाले एसी व डीसी सोलर पंप स्थापना के लिए शासन स्तर से 2030 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
इसके सापेक्ष अब तक जनपद में 200 से अधिक कृषकों ने ही विभिन्न क्षमता के टोकन बुक किया गया है। अभी भी सोलर पंप में लक्ष्य बाकी है, उप कृषि निदेशक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जरूरतमंद कृषक कृषि विभाग के पोर्टल पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन जनरेट कर योजना लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।किसानों के लिए सरकार की योजना काफी लाभदायक है। कृषि यंत्रों के लेने पर काफी अनुदान भी मिलेगा। किसान समय रहने अपने यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, जिससे उनको लाभ दिया जा सके। - वीरेंद्र कुमार, प्रभारी उप कृषि निदेशक, महराजगंज