Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

महिलाएं हुनर का इस्तेमाल कर बनें आत्मनिर्भर

महिलाएं हुनर का इस्तेमाल कर आत्मनिर्भर बनें

By JagranEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2022 11:21 PM (IST)
Hero Image
महिलाएं हुनर का इस्तेमाल कर बनें आत्मनिर्भर

महिलाएं हुनर का इस्तेमाल कर बनें आत्मनिर्भर

महराजगंज: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजनांतर्गत टेलरिंग शाप योजना में विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर 15 लाभार्थियों को सिलाई मशीन दी गई। सिलाई मशीन मिलने से लाभार्थी खुश दिखे। निगम के उपाध्यक्ष विश्वनाथ ने कहा कि लाभार्थी सरकार की योजना का लाभ प्राप्त करें। महिलाएं सिलाई मशीन और हुनर का इस्तेमाल कर आत्मनिर्भर बनें। भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रहीं हैं। उन्हें सरकार की योजना लाभ लेना चाहिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल ने कहा कि अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक, युवतियों को उद्यमी बनाकर स्वावलंबी बनाए जाने के लिए शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में योजना संचालित की जा रही है। अधिकतम परियोजना लागत 20 हजार रुपये हैं, जिसमें 10 हजार रुपये अनुदान तथा शेष 10 हजार रुपये ब्याज ऋण के रूप में देने का प्रविधान है, जिसकी अदायगी, वसूली 36 समान मासिक किस्तों में की जाएगी। लाभार्थी सिलाई कढ़ाई से आय करें और थोड़ी-थोड़ी बचत कर किस्त की धनराशि अवश्य जमा करें। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक लेखाकार शैलेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर