घर के अंदर से आ रही थी बहुत तेज बदबू, पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना- अंदर गए तो मिली युवक की लाश
प्रारंभिक जांच के बाद कोतवाल नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के स्वजन मध्य प्रदेश के नौगांव में रहते है। वह घर पर अकेला था और शुक्रवार को उसका पिता आया था। पुत्र ने पिता से एक लाख रुपया मांगा था और दोनों में विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक हलवाई था और शराब भी पीता था।
जागरण संवाददाता, महोबा। शहर के मुहल्ला छजमनुपरा में घर में अकेले रह रहे युवक रस्सी के फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। बंद घर से दुर्गंध आने के बाद लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया, बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई, पुलिस ने पहुंचने के बाद दरवाजा तोड़ा गया। शव बुरी तरह से सड़ गया था, जिसे संदेह है कि तीन दिन पहले युवक की मौत हुई है। बताया जाता है कि छह माह पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी।
घर से आ रही थी बदबू
मुहल्ला छजमनपुरा में रविवार सुबह से ही हल्की बदबू आना शुरू हो गई। लोग घरों और अपने प्रतिष्ठानों में देख रहे थे कि कहीं चूहा तो नहीं मर गया। दोपहर होते होती बदबू बढ़ गई और तब स्थानीय लोगों को संदेश हुआ कि शव की बदबू है और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते कोई अंदर नहीं जा रहा था।
पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अदंर देखा 26 वर्षीय भरत अहिरवार पुत्र प्रीतम अहिरवार का शव रस्सी के फंदे से पंखे पर लटक रहा था। शव बुरी तरह सड़ गया था और बदबू की वजह से कोई पास नहीं जा रहा था। संदेह है कि तीन दिन पहले युवक ने फंदे पर लटक कर जान दी है। लोगों ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन छह माह से उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रह रही थी। दिवंगत के एक पुत्री एक पुत्र है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।