महोबा में हादसा, खनन के दौरान धसके पत्थर-मिट्टी में दब कर तीन मजदूरों की मौत
उत्तर प्रदेश के महोबा में खनन कार्य के दौरान हादसा हो गया। खनन कार्य में लगे श्रमिकों के ऊपर मिट्टी और पत्थर का ढेर आ गिरा। हादसे के वक्त पांच मजदूर काम कर रहे थे। आनन फानन में एक मजदूर को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं दो मजदूर मृत अवस्था में बाहर निकाले गए।
जागरण संवाददाता, महोबा। पहरा गांव स्थित पहाड़ में खनन का काम करने के दौरान भूमितल से करीब दो फीट ऊंचाई से पत्थर और मिट्टी का ढेर मजदूरों के ऊपर आ गिरा। उस मलबा के नीचे पांच मजदूर दब गए।
कबरई, खन्ना, सदर कोतवाली पुलिस के साथ सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे और मलबा को हटवा कर मजदूरों को बाहर निकाला गया। इसमें एक मजदूर को जिला अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया। अन्य दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर आसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। मौके पर डीएम मृदुल चौधरी और एसपी अपर्णा गुप्ता पहुंची। डीएम ने मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। मृतक के स्वजन को पट्टा धारक की ओर से 11-11 लाख रुपये मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन दिया गया, इसके बाद लोग शांत हुए।
डीएम मृदुल चौधरी ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे घटना की सूचना मिली थी, मौके पर एसपी के साथ पहुंचे, पट्टे की जांच कराई जिसमें वैध पट्टा धनराज सिंह के नाम है।
जानकारी मिली थी कि खनन के दौरान पांच मजदूर काम कर रहे थे, दो को निकाल कर अस्पताल भेजा गया था जिसमें एक की मौत हो गई थी, जबकि दो मौके पर मृत मिले, कुल तीन की अभी तक मौत हुई है। एक का रेस्क्यू किया जा रहा है, डीजी माइनस को सूचना दे दी गई है, जिला प्रशासन स्तर पर भी जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।