पोषण वाटिका के बताए फायदे, किशोरियों को दिए पौधे
जासं महोबा ग्रामोन्नति संस्थान की ओर से आजीविका संवर्धन के लिए शनिवार को एक होटल में 120
By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Sep 2021 07:10 PM (IST)
जासं, महोबा : ग्रामोन्नति संस्थान की ओर से आजीविका संवर्धन के लिए शनिवार को एक होटल में 120 किशोरियों को पोषण वाटिका का प्रशिक्षण दिया गया। किशोरियों को फलदार पौधे भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में ग्राम मिरतला, सबुआ, तिदौली, ढिकवाहा, रैपुरा, चंदपुरा, बम्हौरी बेलदारन सहित विभिन्न गांवों की किशोरियों ने प्रतिभाग किया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में पहुंचने वाली किशोरियों को संस्था की ओर से मास्क दिए गए। आयोजन में विजय कुमार ने पोषण वाटिका के फायदे और वाटिका लगाने के तरीकों को बताया। वाटिका से शुद्ध व परिपूर्ण आहार के साथ आय में वृद्धि के प्रयास बताए गए। फलदार पौधा लगाने के सही तरीके और उससे होने वाले फायदे भी बताए। किशोरियों को फलदार पौधा देकर कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरित किया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक सर्वेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह, डा. अरविद खरे, जेपी यादव, महेश, दीपा, रुद्र प्रताप मिश्रा आदि रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।