Move to Jagran APP

गांवों में घर-घर तलाशे जा रहे कोरोना मरीज

संवाद सूत्र बेलाताल (महोबा) कोरोना संक्रमण अब शहर से गांवों की ओर रुख कर रहा है। मर

By JagranEdited By: Updated: Tue, 18 May 2021 05:01 PM (IST)
Hero Image
गांवों में घर-घर तलाशे जा रहे कोरोना मरीज

संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा): कोरोना संक्रमण अब शहर से गांवों की ओर रुख कर रहा है। मरीजों की तलाश के लिए इस समय घर-घर जांच का क्रम चल रहा है। मंगलवार को एसडीएम ने टीम के साथ कई गांवों का निरीक्षण किया।

विकास खंड जैतपुर क्षेत्र के ग्राम लमौरा में तीन ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए। एसडीएम कुलपहाड़ सुथान अब्दुल्ला ने लमौरा का निरीक्षण किया। ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करते रहे। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि दो गज की दूरी मास्क हैं। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पीके सिंह राजपूत अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ घर घर जाकर कोरोना टीका व कोरोना जांच करते रहे। इस मौके पर तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा, पुलिस चौकी इंचार्ज अनमोल सिंह, एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी, ग्राम प्रधान अशोक नायक मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।