Move to Jagran APP

ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगीं फसल बीमा पाठशाला

ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगीं फसल बीमा पाठशाला

By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 Apr 2022 05:57 PM (IST)
Hero Image
ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगीं फसल बीमा पाठशाला

ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगीं फसल बीमा पाठशाला

जागरण संवाददाता, महोबा : देश की आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत 25 अप्रैल से 01 मई के मध्य जिले के सभी ग्राम पंचायतों में फसल बीमा पाठशाला एवं पीएम किसान योजनांतर्गत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

डीएम मनोज कुमार ने बताया कि फसल बीमा पाठशालाओं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। 27 अप्रैल को आयोजित राष्ट्रीय वर्चुअल कार्यक्रम में जिले के किसान प्रतिभाग करेंगे। जिसमें कृषि मंत्री द्वारा किसानों से वार्ता की जाएगी। पीएम किसान योजना के तहत जिले के सभी पीएम किसान लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 24 अप्रैल से एक मई के मध्य राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के द्वारा (स्प्रिंट कैम्पेन) शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक, डा. अभय कुमार सिंह यादव द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अब तक 138436 लाभार्थी कृषक हैं जिनमें से 122377 कृषकों को बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं। आयोजित हो रहे शिविरों में शेष बचे 16059 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जाने की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।