Move to Jagran APP

शादी के दो महीने बाद ही पति ने कर ली खुदकुशी, उसी रात पत्नी को सांप ने डसा, फिर एक साथ जलीं दो चिता

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरा परिवार गम में डूबा था और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच रात को पत्नी को सांप ने डस लिया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव में पति-पत्नी की मौत से मातम पसर गया। दोनों की शादी दो माह पहले हुई थी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 01 Aug 2024 10:38 PM (IST)
Hero Image
दिवंगत देशराज, उसकी पत्नी दुर्गा। फोटो- परिजन
जागरण संवाददाता, महोबा। श्रीनगर थानाक्षेत्र के ग्राम बिलखी में युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली, मातम में डूबे थे, रात में युवक की पत्नी को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

बेटे व बहू की मौत के बाद मां को इस कदर सदमा लगा कि उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, दो दिन पहले गुलजार दिखने वाले घर का एक झटके में मंजर बदल गया।

यह है पूरा मामला

ग्राम बिलखी निवासी 24 वर्षीय देशराज अहिरवार पुत्र धन्नी अहिरवार ने फसल खराब होने से आहत होकर मंगलवार की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी, घटना को एक दिन भी नहीं गुजरा कि रात को उसकी 21 वर्षीय पत्नी दुर्गा को सांप ने डस लिया। सुबह जब उसकी हालत खराब हो गई तो परिजनों उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

मां को लगा गहरा सदमा

ग्राम प्रधान केदार सिंह राजपूत ने बताया कि पहले पति और फिर पत्नी की मौत से गांव में मातम छा गया है। पुत्र और बहू की मौत देखकर देशराज की मां बेनीबाई बेहोश हो गई और उसे अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

शाम तक बेनीबाई होश में नहीं आई थी। मां को गहरा सदमा लगा है। दिवंगत के पिता और छोटा भाई सचिन कानपुर में मजदूरी करते हैं और पुत्र की खबर सुन बुधवार रात को दोनों गांव पहुंचे थे। 

दो महीने पहले हुई थी शादी

दो माह पहले 9 मई को देशराज की शादी हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद पति और पत्नी गांव में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ दो चिताएं देख गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। 

एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि लेखपाल को भेजकर फसल की जांच करा ली गई है फसल अच्छी है। आत्महत्या का कोई और कारण रहा होगा। यदि सर्पदंश से पत्नी की मौत की पुष्टि होती है तो दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्या है अयोध्या में बच्ची से दुष्कर्म का मामला? जिसके आरोपियों के लिए सीएम योगी ने कही ‘बुलेट’ ट्रेन चलाने की बात

यह भी पढ़ें: 'आज दूसरे प्रदेश के लोग यूपी में खोज रहे रोजगार', विधान परिषद में बोले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।