महोबा में फिर खाकी एक बार फिर हुई दागदार, चार साल पहले भी IPS ने कर दिया था कांड; अब आया नया मामला
महोबा पुलिस एक बार फिर चर्चा में है इस बार एक क्रशर कारोबारी की मौत के मामले में। 2020 में तत्कालीन एसपी मणीलाल पाटीदार पर अवैध वसूली और हत्या का आरोप लगा था। इस मामले में एसपी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और एसपी आज भी जेल में हैं। अब चरखारी में एक व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे।
एसपी आज भी जेल में हैं।
8 सितंबर 2020 को कबरई थाना क्षेत्र में बघवाखु़ड़ा मोड़ के पास क्रसर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी खून से लथपथ हालत में अपनी ऑडी कार में मिले थे, इससे पहले इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें आरोप लगाया कि एसपी उनसे रुपयों की मांग कर रहे हैं।
पांच दिन तक जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष करने के बाद इंद्रकांत त्रिपाठी ने 13 सितंबर 2020 को कानपुर रीजेंसी में दम तोड़ दिया था। इंद्रकांत की मौत के बाद उनके भाई रवि त्रिपाठी ने तत्कालीन एसपी मणीलाल पाटीदार, कबरई थाना के प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, क्रसर व्यापारी सुरेश सोनी व बह्मदत्त द्विवेदी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा
इसे भी पढ़ें: कालिंदी एक्सप्रेस प्रकरण मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया, तीन को पूछताछ के बाद छोड़ाइसे भी पढ़ें: खाकी की करतूत: हत्या के CCTV फुटेज के बाद भी किया मामले को दबाने का प्रयास, BJP विधायक ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।