Move to Jagran APP

Mahoba News: दुकानों के अंदर शराब पिलाते मिले तो लाइसेंस होगा सस्‍पेंड, ठेका संचालकों को नियमों का पालन करने की दी हिदायत

आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर प्रशासन स्तर पर शराब ठेकों की चेकिंग की गई। इस दौरान शराब ठेकों से संबंधित अभिलेखों स्टाक व गुणवत्ता की जांच की गई जिसमें स्टॉक मिलान के बाद बोतलों के लेबल चेक किए गए कुछ दुकानों के अंदर बैठकर शराब पिलाए जाने की सूचना मिली। ठेका संचालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

By abhisek dwivedi Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 13 Mar 2024 12:31 PM (IST)
Hero Image
दुकान के अंदर या सामने शराब पिलाते मिलने पर संबंधित ठेका निरस्त कर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।
जागरण संवाददाता, महोबा। दुकान के अंदर या सामने शराब पिलाते मिलने पर संबंधित ठेका निरस्त कर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर प्रशासन स्तर पर शराब ठेकों की चेकिंग की गई। ठेका संचालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गौड़ व एसडीएम ने आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ क्षेत्र में संचालित विभिन्न शराब ठेकों का निरीक्षण किया।

अधि‍कार‍ियों ने दी सख्‍त ह‍िदायत 

इस दौरान शराब ठेकों से संबंधित अभिलेखों, स्टाक व गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें स्टॉक मिलान के बाद बोतलों के लेबल चेक किए गए, कुछ दुकानों के अंदर बैठकर शराब पिलाए जाने की सूचना मिली। इस पर अधिकारियों ने संबंधित को दुकान के अंदर शराब न पिलाने की सख्त हिदायत दी।

यह भी पढ़ें: Mahoba News: शराब की लत छुड़ाने के लिए वैद्य की दवा पीने के बाद युवकों की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत; पुलिस हिरासत में आरोपित

यह भी पढ़ें: तलाक लेने के लिए इस हद तक गिरा पति, पत्नी की अश्लील तस्वीरें... घिनौनी हरकत कर रिश्तों की उड़ाईं धज्जियां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।