हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत; गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
महोबा के कबरई-बांदा हाईवे पर साइकिल सवार छात्र को स्कूल के सामने ट्राला ने टक्कर मार दी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ सदर कबरई थाने का फोर्स पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों ने मांग की कि यहां स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और आरोपित चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
संवाद सहयोगी, कबरई (महोबा)। कबरई-बांदा हाईवे पर साइकिल सवार छात्र को स्कूल के सामने ट्राला ने टक्कर मार दी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ सदर, कबरई थाने का फोर्स पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों ने मांग की कि यहां स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और आरोपित चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
एसडीएम और सीओ की ओ से आश्वासन दिए जाने पर करीब तीन घंटे बाद जाम खुल सका। इस दौरान दोनों ओर ट्रकों की आवाजाही बंद रही। आरोपित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार करके ट्रक कब्जे में ले लिया है।
कबरई थाना क्षेत्र के कुलकुंआ निवासी नरेश तिवारी गुजरात के अहमदाबाद में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। पत्नी के साथ वह वहीं रहते हैं। नरेश तिवारी के दो बेटे हैं जो गांव में अपने चाचा-चाची के पास रहकर पढ़ाई करते थे। बड़ा हिमांशु तिवारी बरबई गांव के चौधरी सुंदर सिंह इंटर कालेज में दसवीं कक्षा का छात्र था, जबकि छोटा भाई सत्यम आठवीं का छात्र है।
गुरुवार को बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बरबई इंटर कालेज का बोर्ड परीक्षा सेंटर नहदौरा इंटर कालेज था। गुरुवार को सुबह 8.30 से प्रारंभ हो रहे हिंदी का पेपर देने के लिए हिमांशु अपने छोटे भाई सत्यम के साथ बाइक से नहादौरा इंटर कालेज आया था।
परीक्षा सेंटर में पहुंचने पर हिमांशु की जांच होने पर कुछ सामान बाहर रख कर फिर केंद्र में आने का निर्देश निरीक्षकों ने दिया। जब वह परीक्षा केंद्र से बाहर आया तो छोटा भाई कालेज के बाहर से गुजरे झांसी मीरजापुर हाईवे के दूसरी ओर बैठा था, जिसे सामान देकर लौटने के दौरान हिमांशु कबरई की ओर से गिट्टी लेकर आ रहे 22 चक्का ट्राला की चपेट में आ गया और कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने करीब आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया।
ट्रक चालक ने किया सरेंडर
ट्रक चालक वहां से तीन किलोमीटर दूर जाकर ढाबे के सामने ट्रक खड़ा कर कहीं छिप गया, पुलिस के पहुंचने पर उसने अपने आप को पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने स्कूल के सामने ब्रेकर बनाए जाने व ट्राला चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।