मोदी-योगी की छवि संग विकास के मंत्र ने आसान की जीत की राह
जागरण संवाददाता महोबा विधानसभा 2022 के चुनाव में महोबा की दोनों ही सीटों पर भाजपा ने फिर
By JagranEdited By: Updated: Fri, 11 Mar 2022 11:40 PM (IST)
जागरण संवाददाता, महोबा: विधानसभा 2022 के चुनाव में महोबा की दोनों ही सीटों पर भाजपा ने फिर से कब्जा कर लिया। इस चुनाव में मोदी और योगी की छवि के साथ विकास के मंत्र ने जनता के दिलों को जीता और जीत की राह आसान हो गई। 2017 के चुनाव में भी यहां की दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने सपा को हराया था, वहीं इस चुनाव में भी एकतरफा मुकाबले में सपा को पछाड़ कर जीत हासिल की। जिले की दोनों ही सीटों पर कांग्रेस चौथे पायदान पर रही।
भाजपा ने महोबा से जिस तरह बुंदेलखंड की सीटों पर निशाना साधते हुए पहले पिछले साल अक्टूबर माह में उज्ज्वला योजना के सेकेंड चरण का शुभारंभ वीर भूमि से किया था। इसके बाद पिछले साल ही नवंबर माह में प्रधानमंत्री ने जनसभा करके 2017 की तरह ही विधानसभा चुनाव का बिगुल भी इसी वीरभूमि से फूंका था। उनकी जनसभा के बाद ही यहां कांग्रेस से प्रियंका वाड्रा, सपा सुप्रीमो अखिलेश ने तो तीन बार जिले का दौरा किया। इसके बाद भी जिले में मोदी और योगी के प्रति जो झुकाव बना वह मतदान के दिन तक रहा। चुनाव के दौरान आम जनता ने यह दिखाया भी। इंसेट- सारे समीकरण फेल विपक्षी दलों में जातीय समीकरण को लेकर जो प्रत्याशियों की गोटें दोनों सीटों पर बिछाई गईं भाजपा उस पर भी भारी पड़ी। भाजपा को मिले वोटों से एक बात यह भी साफ हो गई कि जाति को लेकर इस बार जनता के मन में कोई भ्रम नहीं था। चरखारी सीट पर सपा ने यादव प्रत्याशी इसलिए उतारा क्यों कि उन्हें आशा थी कि राजपूत के साथ यदि यादव वोट भी मिला तो नौका पार हो जाएगी। कांग्रेस ने यहां से ब्राम्हण उम्मीदवार उतारा था। बसपा ने राजपूत को टिकट दिया था। वहीं भाजपा ने अपने पूर्व विधायक बृजभूषण राजपूत पर ही भरोसा जताया था। इसी तरह सदर सीट पर कांग्रेस ने ठाकुर तो सपा ने ब्राम्हण, बसपा ने साहू को, इस तरह भाजपा को घेरने के लिए सभी दल ने जातीय समीकरण बैठाने की कोशिश की लेकिन फेल रहे। जिले में इस बार मतदान 64.57 प्रतिशत हुआ था। इसमें विधानसभा महोबा- 64.97 प्रतिशत व विधानसभा चरखारी में 64.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। चरखारी सीट पर प्रत्याशियों की संख्या : नौ कुल कितने मतदाता : 345658 पड़े मत- 222111 (64.13) महिला मतदाता : 160457 वोट डाले- 100895 (62.74) पुरुष मतदाता : 185184 वोट डाले- 121212 (65.34) भाजपा के बृजभूषण राजपूत को वोट 101458 मिले । सपा के रामजीवन यादव को 59465 वोट मिले । भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को 41993 मतों से हराया था। ----------------------- महोबा की महोबा सदर विधानसभा क्षेत्र- कुल प्रत्याशियों की संख्या : 15 कुल कितने मतदाता : 315399 पड़े मत- 205706 (64.97) महिला मतदाता : 143925 वोट डाले- 92418 (63.97) पुरुष मतदाता : 171465 वोट डाले- 113285 (65.81) भाजपा के राकेश गोस्वामी को 93584 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर सपा के मनोज तिवारी को 49960 वोट मिले । भाजपा ने प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को 43624 मतों से हराया ।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।