Mahoba News: महोबा में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को निकले जुलूस में हंगामा, पुलिस ने आठ के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
Mahoba News देवी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाने के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से उड़ाया जा रहा अबीर-गुलाल एक मुस्लिम युवक पर पड़ गया। इतने में युवक और उसके साथियों ने बवाल कर दिया। मामला कहासुनी के बाद मारपीट में बदल गया।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 25 Oct 2023 12:23 PM (IST)
जेएनएन, महोबा। देवी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाने के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से उड़ाया जा रहा अबीर-गुलाल एक मुस्लिम युवक पर पड़ गया। इतने में युवक और उसके साथियों ने बवाल कर दिया। मामला कहासुनी के बाद मारपीट में बदल गया।
श्रीनगर पुलिस की ओर से मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची एसपी, सीओ ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया। इस मामले में आठ लोगों पर अशांति फैलाने और वबाल करने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें: UP News: रोज दस हजार रुपए जुर्माना देने के लिए कस लें कमर... गैर मान्यता मदरसों के लिए जारी हुआ सरकारी फरमान
यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: बढ़ेगी मुश्किल या मिलेगी राहत... दोहरे हत्याकांड मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की आज होगी पेशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।