Move to Jagran APP

अवैध विद्यालयों पर अब चलेगा प्रशासन का डंडा

जिले में बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों पर अब प्रशासन का डंडा चलेगा।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 06 Oct 2021 08:38 AM (IST)
Hero Image
अवैध विद्यालयों पर अब चलेगा प्रशासन का डंडा

जासं, मैनपुरी : जिले में बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों पर अब प्रशासन का डंडा चलेगा। खंड शिक्षा अधिकारी चरणबद्ध तरीके से ऐसे विद्यालयों का संचालन बंद कराएंगे। अवैध कक्षाओं का भी संचालन रोका जाएगा। इसके लिए तिथिवार कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

मंगलवार को बीएसए कमल सिंह ने इसके निर्देश भी जारी किए। उन्होंने बताया कि जिले में तमाम विद्यालय बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं। कई में अवैध कक्षाओं का भी संचालन हो रहा है । अब शिक्षा विभाग के अधिकारी चरणबद्ध तरीके से ऐसे शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई करेंगे। संचालन करने वालों नोटिस दिए जाएंगे, नहीं मानने पर मुकदमे भी दर्ज कराए जाएंगे।

- इन तिथियों में यह होंगी कार्रवाई

बीएसए कमल सिंह ने बताया कि सात अक्टूबर से सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखंड स्तर में संचालित हो रहे बिना मान्यता और अवैध कक्षाओं का संचालन करने वाले विद्यालयों को चिन्हित करने का काम करेंगे।

11 अक्टूबर से खंड शिक्षा अधिकारी ऐसे विद्यालय और अमान्य कक्षाओं को चलाने वाले संचालकों संचालकों को पहला नोटिस देंगे और इसकी सूची कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। 16 अक्टूबर से सभी खंड शिक्षा अधिकारी अमान्य विद्यालयों को प्रथम नोटिस जारी करने के बाद विद्यालय बंद नहीं होने पर विद्यालय को कठोर कार्यवाही की चेतावनी के साथ 3 दिन का समय देकर बंद कराने के लिए द्वितीय नोटिस देंगे और शाम तक सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। 20 अक्टूबर को सभी खंड शिक्षा अधिकारी अमान्य विद्यालय और अवैध कक्षाओं का संचालन करने वालों को तीसरा और अंतिम नोटिस देंगे और सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे । 25 अक्टूबर को सभी खंड शिक्षा अधिकारी अमान्य स्कूल और बोगस कक्षा चलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराएंगे, मुकदमा दर्ज कराने के बाद यह जानकारी बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।