बबुआ नहीं हुआ बालिग…सपा को कांग्रेस के पास रखा गिरवी, सपा के गढ़ करहल में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल में जनसभा में सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज की समाजवादी पार्टी राजद्रोही है। उन्होंने कहा कि सपा ने नेताजी मुलायम सिंह के आदर्शों को भुला दिया है और परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। योगी ने कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा उठाया और सपा को ललकारा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के लिए वोट की अपील की।
दिलीप शर्मा, मैनपुरी। करहल के चुनावी रण में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे। घिरोर के नवीन मंडी मैदान पर आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं कि समाजवादी पार्टी के वर्तमान नेतृत्व के कृत्यों भले लोगों को कष्ट हो रहा या न हो रहा हो, लेकिन नेताजी स्व. मुलायम सिंह को अवश्य कष्ट हो रहा होगा कि मेरे कैसे सपूत ने सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर सत्यानाश करके रख दिया।
योगी ने कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है, इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर लेता है, जिससे मैनपुरी वासियों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है। उन्होंने संकेतों में कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा उठाकर भी सपा को ललकारा। मतदाताओं से परिवारवाद विरुद्ध भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को वोट देने की अपील की।
पूरी ताकत झोंक रही भाजपा
करहल विधानसभा सीट पर अपना गढ़ बचाने के लिए सपा ने इस बार पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है। उसके सामने भाजपा ने सैफई परिवार के रिश्तेदार अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है। भाजपा इस बार जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल विधानसभा क्षेत्र के घिरोर में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री की 1.40 बजे प्रस्तावित जनसभा के लिए दोपहर 12 बजे से ही भीड़ जुट गई थी।
एक घंटे देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री शुरुआत से ही सपा पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपना आदर्श डाॅ. लोहिया को बनाया था। लोहिया जी ने कहा था कि सच्चा समाजवादी वो है, जो संपत्ति और संतति का उपभोग न करे। परंतु अब सारा का सारा पद एक ही परिवार को चाहिए, बाकी किसी को नहीं देना, ये कैसे चलेगा। नेताजी हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे, कहते थे कि जिंदगी में कभी धोखे से भी इसके साथ नहीं जाएंगे, लेकिन आज समाजवादी पार्टी ने नेताजी के आदर्शों को पूरी तरह से दूर कर चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।