UP News: पर्यटन मंत्री और विधायक की फोटो लगाकर JCB से कर रहे थे ऐसा काम, मैनपुरी प्रशासन की कार्रवाई से मची खलबली
Mainpuri Today News In Hindi Update मंत्री और विधायक की फोटो लगी जेसीबी से हो रहा अवैध खनन। जानकारी पाकर एसडीएम और सीओ ने तीन जेसीबी की सीज। पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची है। मैनपुरी जिले में आलीपुर खेड़ा और गांव रुई में जेसीबी के जिरए अवैध खनन का खेल चल रहा था।
संवाद सूत्र, जागरण. भोगांव/मैनपुरी। प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और क्षेत्रीय विधायक की फोटो लगाकर जेसीबी से क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा था। क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा और गांव रुई में यह खेल हो रहा था। शनिवार को अधिकारियों ने दबिश देकर तीन जेसीबी को पकड़ लिया और थाने लाकर इन्हें सीज कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव आलीपुर खेड़ा और गांव रुई में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की जेसीबी पर फोटो लगाकर खनन करने की जानकारी शुक्रवार की रात एसडीएम और सीओ को मिली। जिसपर एसडीएम संध्या शर्मा और सीओ सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आलीपुर खेड़ा के पास से अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी तथा गांव रुई के पास से खनन कर रहीं दो जेसीबी बरामद कर लीं। इस बीच पुलिस को देखते ही चालक फरार हो गए।
ये भी पढ़ें− लोको पायलट ने 'हवाई जहाज' बना डाली गतिमान और मालवा एक्सप्रेस; अधिकारियों काे हिला डाला, अब हुई ये कार्रवाई
ये भी पढ़ेंः Weather Update: आगरा में सूरज ने फिर दिखाए तेवर, 29 तक लू का अलर्ट जारी, ताजमहल में गर्मी से पर्यटकों की तबीयत खराब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।