करहल में रिजॉर्ट पर बुलडोजर कार्रवाई के बाद गरमाई राजनीति; लालू के दामाद बोले- कार्यकर्ताओं में भय फैलाने के लिए तोड़ा
Mainpuri News In Hindi करहल में तालाब की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए सपा नेता अब्दुल नईम के रिजॉर्ट की सालों तक चली जांच के बाद प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की। इसके बाद यहां की रजनीति में हलचल हो गई है। भाजपा सरकार पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में सपा कार्यकर्ताओं को डराने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। करहल नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल नईम के रिसोर्ट पर बुलडोजर चलने को लेकर राजनीति गरमा रही है। सोमवार को सपा के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे। उनसे मामले की जानकारी ली।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह अब्दुल नईम के मैरिज होम और बने हुए कमरों को तोड़ा गया है, यह सब भाजपा सरकार द्वारा सपा कार्यकर्ताओं में भय फैलाने के लिए किया गया है। जिस मैरिज होम को तालाब की जगह बताकर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाए हैं। वह अब्दुल नईम द्वारा खरीदी हुई जगह पर बनाया गया है। इसके बैनामे के कागज इनके पास मौजूद हैं।
मैरिज होम पर बुलडोजर चलाया गया।
तेज प्रताप ने कहा, प्रशासन ने की मनमानी
तेज प्रताप यादव ने कहा, कि न्यायालय के आदेश भी उनके पास सुरक्षित हैं। मगर प्रशासन ने मनमानी करते हुए भाजपा सरकार को खुश करने के लिए बुलडोजर चलाकर मैरिज होम और उसकी बिल्डिंग को तोड़ा है। सबसे ज्यादा अवैध कब्जे भाजपा के लोगों ने कर रखे हैं। यदि वास्तव में सरकार ईमानदारी से काम कर रही है तो पहले भाजपा नेताओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाए।ये भी पढ़ेंः Kanwar Yatra: यूपी सरकार के आदेश का मेरठ में दिखा असर; मुस्लिम ढाबे का संचालन करेगा हिंदू, नया एग्रीमेंट हुआ
ये भी पढ़ेंः Weather Update: मुजफ्फरनगर में बदला मौसम, एक घंटे झमाझम बारिश ने दिलाई उमस से राहत; सड़कों व कॉलोनियों में जलभराव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।