सीबीएसई टर्म-वन का बंपर रिजल्ट, छात्रों ने मनाई खुशी
शनिवार को जारी हुआ परीक्षा परिणाम बोर्ड ने कालेजों को भेजा प्रबंधक और प्रधानाचार्याें ने दी विद्यार्थियों को बधाई बेहतर करने को किया प्रेरित
By JagranEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2022 06:30 AM (IST)
जासं, मैनपुरी: सीबीएसई बोर्ड का दसवीं का टर्म वन परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। इस बार परिणाम संबंधित कालेजों को बोर्ड की ओर से सीधे ई-मेल पर भेजा गया है। सोमवार को यह परिणाम परीक्षार्थियों को सुनाया गया। शत-प्रतिशत सफलता पर परीक्षार्थियों ने जश्न मनाया। प्रबंधक और प्रधानाचार्याें ने मिठाई खिलाई। बेहतर अंक लाने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कार दिए गए।
सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखकर दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में कराने का फैसला लिया था। इसी के तहत टर्म वन की परीक्षा बीते साल कराई गई थी। शनिवार को सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं का टर्म वन का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसे संबंधित विद्यालयों को सीधे भेजा गया। सोमवार को इसकी जानकारी परीक्षार्थियों को दी गई। परीक्षा परिणाम शानदार आने पर छात्र-छात्राओं ने खुशी मनाई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। स्कूल प्रबंधन की ओर से सबसे बेहतर अंक लेने वालों के साथ ही मेधावियों को सम्मानित किया तो टर्म टू की परीक्षा में इस तरह ही शानदार अंक लेकर आने के लिए प्रेरित किया। 26 अप्रैल से होगी टर्म-2 की परीक्षा सीबीएसई के कोआर्डिनेटर डा. राममोहन ने बताया कि कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होगी। इस बार परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे होगा। कोर्स पूरा कराने में जुटे कालेज कक्षा 10 और कक्षा 12 के टर्म-2 की कार्यक्रम सूची जारी होने के बाद कालेज अब तेजी से कोर्स पूरा कराने में जुट गए हैं। शहर के कुरावली रोड स्थित डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एकेडमी के चेयरमैन डा. अशोक कुमार ने बताया कि टर्म-वन का परिणाम शानदार रहा है। अब टर्म-टू के लिए कोर्स पूरा कराया जा रहा है। इसके लिए विशेष कक्षाएं लगाई जा रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।