'विपक्षियों को कर दो बाय-बाय...' करहल में सीएम योगी ने जनता से क्यों की ऐसी अपील?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में करहल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि क्षेत्र को एक ही परिवार की भेंट चढ़ा दोगे तो आपको कोई नहीं पूछेगा। उन्होंने करहल की जनता से कहा अब सपा को बाय-बाय कर दो।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। सीएम योगी शनिवार को मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने करहल विभानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, 'करहल को एक परिवार की भेंट चढ़ा देंगे तो आपको कोई नहीं पूछेगा, इसलिए हमने अनुजेश जी को उतारा है। इनको जीत दिलाइए, जितना चाहोगे, विकास होगा। हमारे सभी सहयोगियों का समर्थन अनुजेश यादव के साथ है।'
'विपक्षियों ने झूठ क्यों बोला था'
सीएम योगी ने आगे कहा, 'विपक्षी झूठ फैलाते थे कि मोदी जी आएंगे तो संविधान खत्म कर देंगे। बताइए संविधान कहां खत्म हुआ। मैं पूछता हूं इन लोगों ने झूठ क्यों बोला था।'उन्होंन आगे कहा, 'भाजपा सुरक्षा की गारंटी है, विकास की गारंटी है। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। इतिहास इसका गवाह है।'
करहल वालों से सीएम ने की अपील
सीएम ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा, 'यदि आप कृष्ण कन्हैया का सम्मान नहीं कर सकते तो कुछ कह नहीं सकते। इसलिए करहल वालों आप भी उनको बाय-बाय कर दो।'सीएम योगी ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या के लिए कहा था कि रामलला हम लाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। हमने करके दिखा दिया। हम कह रहे हैं, कृष्ण कन्हैया हम आएंगे आपकी भावनाओं का सम्मान कराएंगे। सपा बताए वो इसमें सहमत है या नहीं।'
इसे भी पढ़ें- Yogi In Aligarh: सीएम योगी ने कहा- AMU में ओबीसी आरक्षण मिलना चाहिए, जनता से खिलवाड़ कर रहे सपा-कांग्रेस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।