Move to Jagran APP

Mainpuri: मुस्लिम युवती ने की हिंदू युवक से शादी, काली मंदिर में लिए सात फेरे, स्वजन पहुंचे घर तो हुआ कुछ ऐसा

Mainpuri News हिंदू युवक से शादी के बाद स्वजन के साथ चली गई मुस्लिम युवती। नोएडा के काली देवी मंदिर में रचाया था विवाह। शाहजहांपुर की निवासी है युवती। एक ही फैक्ट्री काम करते थे दोनों दो साल पहले हुए थे दोनों के बीच प्रेम संबंध।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Thu, 06 Apr 2023 02:20 PM (IST)
Hero Image
Mainpuri News: हिंदू युवक से शादी के बाद स्वजन के साथ चली गई मुस्लिम युवती।
मैनपुरी, जागरण टीम। दिल्ली में रह रही मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से विवाह कर लिया और उसके गांव आकर रहने लगी। मामला थाने पहुंचा तो युवती अपने स्वजन के साथ दिल्ली रवाना हो गई। युवक अपने परिवार के साथ गांव लौट गया। थाना बिछवां के एक गांव निवासी युवक नोएडा में रहकर दोना-पत्तर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे। इसी फैक्ट्री में मूलरूप से शाहजहांपुर की रहने वाली एक मुस्लिम युवती भी काम करती थी। मुस्लिम युवती का परिवार दिल्ली में रहता है। दो साल पहले दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए थे। जानकारी होने पर युवती के स्वजन ने उस पर बंदिशें लगा दी थी।

नोएडा के काली मंदिर में किया विवाह

28 मार्च को युवती ने युवक के साथ नोएडा के काली देवी मंदिर में विवाह कर लिया। दो अप्रैल को युवक उसको लेकर अपने गांव आ गया। बुधवार को युवती के स्वजन मैनपुरी पहुंचे। यहां गांव करीमगंज में रह रहे अपने धर्म के लोगों से संपर्क कर युवती की तलाश को सहायता मांगी। शाम को स्वजन युवक के गांव पहुंचे। स्वजन को देखकर युवती अपने पति के साथ पीछे के दरवाजे से निकलकर थाना बिछवां पहुंची। सुरक्षा की मांग की।

पति की सुरक्षा की मांग की

युवती ने आरोप लगाया कि उसके स्वजन उसके पति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। कुछ देर में ही युवती के स्वजन भी थाना बिछवां पहुंच गए। स्वजन ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दिल्ली के थाना बवाना में दर्ज कराई गई है।

इस पर बिछवां पुलिस ने बवाना पुलिस से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी। इसी बीच युवक के स्वजन भी थाने आ गए। काफी देर तक दोनों पक्षों में बातचीत होती रही। स्वजन के समझाने पर युवती उनके साथ जाने के लिए तैयार हो गई।

एसओ बिछवां कपिल वशिष्ठ ने बताया कि युवती को उसकी मर्जी के अनुसार उसके स्वजन की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। किसी पक्ष द्वारा कार्रवाई की मांग नहीं की गई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।