Dimple Yadav︙परिवारवाद के सवाल पर क्या बोल गईं डिंपल यादव, मीसा भारती के ‘जेल भेजने’ वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया
गुरुवार को नगर के आगरा रोड स्थित बड़ी खानकाह पहुंची सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने पत्रकार वार्ता की। भाजपा द्वारा सपा में परिवारवाद को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा को केवल क्षेत्रीय पार्टियों में ही परिवारवाद नजर आता है और अपनी पार्टी में कुछ नजर नहीं आता है। डिंपल ने कहा कि लोकतंत्र में जिसे लोग चुनते हैं वही सांसद बनता है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। गुरुवार को सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई सहित अन्य सरकारी मशीनरी का डर दिखाकर भाजपा विपक्षियों को परेशान कर रही है। भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान हो चुका है।
गुरुवार को नगर के आगरा रोड स्थित बड़ी खानकाह पहुंची सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने पत्रकार वार्ता की। भाजपा द्वारा सपा में परिवारवाद को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा को केवल क्षेत्रीय पार्टियों में ही परिवारवाद नजर आता है और अपनी पार्टी में कुछ नजर नहीं आता है। डिंपल ने कहा कि लोकतंत्र में जिसे लोग चुनते हैं, वही सांसद बनता है।
युवाओं को नौकरी देने पर करेंगे विचार
मीसा भारती ने सरकार बनने पर पीएम मोदी को जेल भेजने के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि यदि सरकार बनती है तो हम लोग युवाओं को नौकरी देने, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार करेंगे।केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने पर उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी के माध्यम से लगातार लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जनता अब भाजपा के सभी हथकंडों को जान चुकी है।
रणनीति के तहत ही सीटों में बदलाव
सपा द्वारा लगातार प्रत्याशियों के बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि रणनीति के तहत ही सीटों में बदलाव किया जा रहा है। जिससे गठबंधन और सपा अधिक से अधिक सीट जीत सके। जयवीर सिंह से मुकाबला होने के सवाल पर सांसद ने कहा कि सपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही और जनता भी उन्हें आशीर्वाद दे रही है। यह भी पढ़ें: सज गया पूर्वांचल का चुनावी रण, प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के चेहरे साफ; BSP ने कई सीटों पर अभी नहीं खोले पत्ते
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।