Move to Jagran APP

मैनपुरी से डिंपल यादव आज करेंगी नामांकन, अखिलेश-रामगोपाल समेत सपा के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

Mainpuri Lok Sabha Seat मैनपुरी लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है। बीते 28 सालों से यहां की चुनावी रेस में साइकिल ही चली है। हालांकि भाजपा से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मैदान में आने के बाद चुनाव और दिलचस्प हो गया है। इसी दिलचस्प मुकाबले के बीच सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आज मंगलवार को नामांकन करेंगी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 16 Apr 2024 09:39 AM (IST)
Hero Image
मैनपुरी से डिंपल यादव आज करेंगी नामांकन, अखिलेश-रामगोपाल समेत सपा के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। (Mainpuri Lok Sabha Seat) मैनपुरी लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है। बीते 28 सालों से यहां की चुनावी रेस में साइकिल ही चली है। हालांकि भाजपा से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मैदान में आने के बाद चुनाव और दिलचस्प हो गया है। इसी दिलचस्प मुकाबले के बीच सपा प्रत्याशी डिंपल यादव आज मंगलवार को नामांकन करेंगी।

उनके नामांकन के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित पार्टी के दिग्गज नेता भाग लेंगे। मैनपुरी सीट पर सपा ने फिर से सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारा तो वहीं भाजपा ने प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

सपा का गढ़ कहा जाता है मैनपुरी

वहीं गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर सपा इस बार उपचुनाव से और अधिक अंतर से जीत दर्ज करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी के नामांकन मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करने आए थे, तो वहीं आज मंगलवार को डिंपल यादव के नामांकन में शामिल होने के लिए सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाग लेंगे।

उन्होंने सोमवार की शाम को सैफई पहुंचकर नामांकन से संबंधित तैयारियों का जायजा लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ मंगलवार सुबह 11 बजे नामांकन के लिए कलक्ट्रेट पहुंचेगे।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव सहित पार्टी के दिग्गज नेता भाग लेंगे। इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने बताया कि नामांकन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का किया समर्थन, बोले- पृथक प्रदेश ठीक लेकिन मायावती सत्ता में...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।