Mainpuri News मामी ने बताई आंखाें देखी खाैफनाक घटना, दूल्हा-दुल्हन के साथ पूरा परिवार खत्म करना चाहता था भांजा
पांच को मारने के बाद शिववीर ने सबसे पहले पत्नी पर किया था हमला। नगला रामलाल की निवासी Mainpuri News शिववीर की मामी सुषमा ने हाल बयां किया। घटना की प्रत्यक्षदर्शी घायल सुषमा को उपचार हेतु पहले सैफई स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी हालत में सुधार न होने के चलते उसे आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 09:56 AM (IST)
संवाद सहयोगी, भरथना। मैनपुरी जिले में शुक्रवार को तड़के परिवार में शादी का जश्न का दौर समाप्त होने के बाद हैवान बने बड़े भाई ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की जान ले ली। उसके बाद खुद को गोली मार ली। हत्यारोपित ने पांचों का बेरहमी से कत्ल करने के बाद सबसे पहले अपनी पत्नी पर हमला किया था। उसे बचाने की कोशिश करने पर मामी और पिता पर भी वार किए थे। घटना की प्रत्यक्षदर्शी घायल मामी सुषमा ने घटना के बारे में जानकारी दी है। उनका आगरा के अस्पताल में साढ़े छह घंटे तक हाथ का आपरेशन चला, फिलहाल उसकी हालत में सुधार है।
कोल्डड्रिंक में आ रही थी बदबू
घायल सुषमा ने बताया कि भांजे शिववीर ने घर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को कोल्ड ड्रिंक दिया था। उसे पीते समय सुषमा को कुछ अंदेशा हुआ। उन्होंने पास में बैठे अपने अन्य रिश्तेदारों से कहा कि इस कोल्ड ड्रिंक में साबुन जैसी बदबू आ रही है और केवल दो घूंट पीकर ही गिलास को पास में रख दिया। जबकि अन्य स्वजन ने कोल्ड ड्रिंक को पी लिया था। उसके बाद सभी ने खाना खाया। शिववीर खुद घर के अंदर से सभी के लिए खाना परोस कर लाया था। खाने को बाहर रख वापस अंदर चला गया। सभी लोग खाना खाकर रात्रि एक बजे के समीप लेट गये।
बच्चे को सुषमा के पास ले गया था शिववीर
सुषमा ने बताया कि शिववीर के बच्चे को उन्होंने अपने पास लिटा लिया और पास में ही उसकी पत्नी भी लेट गयी। सुषमा ने बताया कि लेटते ही हम सभी लोग गहरी नींद में सो गए। तभी शिववीर अपने बेटे को मेरे पास से उठा ले गया। मुझे इसका पता नहीं चला। सुबह के समय जब मैंने उनकी पत्नी से बच्चा ले जाने की बात कही तो उसने बताया कि शिववीर ने अपने बच्चे को गोद में लेकर उसे पड़ोस में रह रहे अन्य स्वजन के घर छोड़ आया है। सुषमा ने बताया कि शिववीर पहले ही ऊपर लेटे नवविवाहित दूल्हा और दुल्हन को गड़ासे से मार चुका था। उसके बाद उसने सबसे पहले अपनी पत्नी पर हमला किया। उसके चीखने की आवाज सुनकर जब मैंने उसे बचाना चाहा तो उसने मेरे ऊपर भी हमला बोल दिया। जिससे मैं घायल हो गयी।नंद नंदोई आ गये तो बची जान
उसी समय मेरे नंद नंदोई आ गये और मेरे ऊपर गिर पड़े। जिससे मेरी जान बच गई। भरथना के ग्राम नगला रामलाल निवासी घायल सुषमा के पति विनोद कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुषमा को शादी के बाद वहीं छोड़कर अपने घर वापस आ गये थे और सुषमा अपने नंद नंदोई के घर रुक गयी।अपनी मां का हालचाल लेने के लिए उनका बेटा प्रियांशु और पुत्री पूनम वहीं आगरा स्थित अस्पताल में रुके हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।