Mainpuri Honour Killing: झूठी शान के लिए बेटी का कत्ल, गिरफ्तार दंपती बोले- हत्या के बाद गड्ढे में दबा दिया शव
Honour Killing In Mainpuri झूठी शान के लिए एक परिवार ने अपने हाथों से जिस लाड़ली को पाला उसी का गला दबाकर मार दिया और गड्ढा खोदकर उसमें दफन कर दिया। बेटी की हत्या के बाद माता-पिता गिरफ्तार बोले योजना बनाकर की थी ज्योति की हत्या
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sun, 22 Jan 2023 07:34 AM (IST)
मैनपुरी-भोगांव, जागरण टीम। मैनपुरी जिलले में झूठी शान के लिए स्वजन ने योजना बनाकर ज्योति की हत्या की थी। हत्यारोपित माता-पिता को शनिवार को भाेगांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने बेटों के साथ मिलकर बेटी की हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस अब मृतका के फरार भाइयों की तलाश में जुटी है।
घर में बने गड्ढे से मिला था लड़की का शव
भोगांव थाना क्षेत्र के गांव मौजेपुर में पुलिस ने शुक्रवार को गांव निवासी ज्योति का शव उसके घर में बने गड्ढे से बरामद किया था। स्वजन फरार थे। मामले में आनर किलिंग के लिए स्वजन द्वारा हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। शनिवार को थाना पुलिस ने ज्योति के पिता अशोक यादव और उसकी पत्नी रामादेवी को मैनपुरी रोड रोड स्थित रुई पशु मेला के सामने एलाऊ तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दंपती ने बेटी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर हत्या के बाद गड्ढा खोदने के लिए प्रयोग किए गए दो फावड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए।
दंपती ने बताई बेटी की प्रेम की बात
थाना प्रभारी निरीक्षक बी एस भाटी के मुताबिक पूछताछ में दपंती ने बताया कि उनकी बेटी के नगला हरी सिंह निवासी एक युवक से काफी समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। इससे समाज में उनकी बदनामी हो रही थी। उन्होंने बेठी को काफी समझाया, परंतु वह बात नहीं मान रही थी। इसी कारण उन्होंने ज्योति का विवाह अलीगंज में तय कर दिया, परंतु ज्योति अपने प्रेमी से ही विवाह करने पड़ी हुई थी। झूठी शान के चलते अशोक, उसकी पत्नी और उनके तीन पुत्रों ने ज्योति की हत्या करने की योजना बनाई। गुरुवार सुबह सबसे पहले अशोक और अन्य स्वजन ने ज्योति को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह जिद पर अड़ी रही और कमरे में जाकर चारपाई पर लेट गई।गला दबाकर की थी हत्या
गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे अशोक यादव, उसकी पत्नी रामादेवी, पुत्र अवनीश यादव व अनुज यादव ने उसे दबोच कर उसके हाथ-पैर पकड़ लिए। मझले पुत्र अमित यादव ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के पश्चात सभी आरोपित कमरे में ताला लगा कर फरार हो गए। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। गुरुवार देर शाम आरोपितों ने घर में आकर बगल में जानवर बांधने वाले घेर में गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया और उस पर मिट्टी व गोबर आदि डाल दिया। इसके बाद फरार हो गए।
शुक्रवार को सुबह पुलिस ने गड्ढे से शव को निकाला था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हत्यारोपित अवनीश, अनुज और अमित की तलाश की जा रही है। उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।