Move to Jagran APP

Illegal Mining: मंत्री और विधायक की फोटो लगी जेसीबी से हो रहा अवैध खनन, यूपी के इस जिले का है मामला

Illegal Mining थाना क्षेत्र के गांव आलीपुर खेड़ा और गांव रुई में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की जेसीबी पर फोटो लगाकर खनन करने की जानकारी शुक्रवार की रात एसडीएम और सीओ को मिली। सूचना मिलने के बाद एसडीएम संध्या शर्मा और सीओ सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आलीपुर खेड़ा के पास से अवैध खनन...

By prateek bhadoria Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 25 May 2024 08:43 PM (IST)
Hero Image
मंत्री और विधायक की फोटो लगी जेसीबी से हो रहा अवैध खनन
संवाद सूत्र, भोगांव। Illegal Mining: प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और क्षेत्रीय विधायक की फोटो लगाकर जेसीबी से क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा था। क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा और गांव रुई में यह खेल हो रहा था। शनिवार को अधिकारियों ने दबिश देकर तीन जेसीबी को पकड़ लिया और थाने लाकर इन्हें सीज कर दिया।

थाना क्षेत्र के गांव आलीपुर खेड़ा और गांव रुई में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की जेसीबी पर फोटो लगाकर खनन करने की जानकारी शुक्रवार की रात एसडीएम और सीओ को मिली।

अवैध खनन कर रही तीन जेसीबी बरामद

सूचना मिलने के बाद एसडीएम संध्या शर्मा और सीओ सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आलीपुर खेड़ा के पास से अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी तथा गांव रुई के पास से खनन कर रहीं दो जेसीबी बरामद कर लीं।

इस बीच पुलिस को देखते ही चालक फरार हो गए। पुलिस बरामद तीनों जेसीबी को थाने ले आई। जहां एसडीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी शिवदयाल ने तीनों जेसीबी को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat; यूपी के इस रूट पर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक और वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का होगा संचालन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।