संसद में गूंजा Bareilly Gwalior Highway निर्माण में अनदेखी का मामला, डिंपल यादव ने NHAI की लापरवाही बताई
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने गुरुवार को सदन में Bareilly Gwalior Highway के मुद्दे को उठाया। उन्होंने सभापति से इस गंभीर समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराने के साथ संबंधित मंत्रालय से इसका स्थायी निदान कराए जाने की मांग की है। सपा सांसद ने समस्या को उठाते हुए NHAI की मनमानी और काम के दौरान की जाने वाली अनदेखी का भी मुद्दा उठाया।
संवाद सूत्र, जागरण, किशनी। बरेली-ग्वालियर निर्माणाधीन हाईवे (Bareilly Gwalior Highway) के कारण किशनी में हो रही जलभराव की समस्या का मुद्दा संसद में गहराया रहा।
सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने संसद सत्र के दौरान उक्त समस्या को उठाते हुए NHAI की मनमानी और अनदेखी पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने सभापति से इस समस्या के निदान के लिए प्रयास के साथ संबंधित मंत्रालय से पहल करने की मांग की।
बरेली-ग्वालियर राजमार्ग (Bareilly Gwalior Highway) पर कटरा से इटावा तक हाईवे निर्माण के लिए चौड़ीकरण का कार्य एनएचएआइ द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा नगर पंचायत द्वारा निर्मित पुराने नाले को तुड़वा दिया गया है। जिसके कारण कस्बा में जलभराव की समस्या बनी हुई है।
सपा से किशनी विधायक बृजेश कठेरिया, चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव समस्या निस्तारण के लिए धरना दे चुके हैं।
उक्त समस्या को लेकर गुरुवार को सांसद डिंपल यादव ने संसद में अपनी बात रखी। सभापति को समस्या बताते हुए कहा कि एनएचएआइ की मनमानी के कारण कस्बा में जलभराव की स्थिति बन गई है। दुकान और मकानों में पानी भर रहा है।
कार्यदायी संस्था द्वारा मनमाने ढंग से बिजली के खंभे उखाड़ने के साथ नाले और नालियां भी तोड़ दिए हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा भी कई बार कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से निदान के लिए कहा, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें: Gwalior Greenfield Expressway: तीन राज्यों के किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा, 18 गांवों की 134 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहणयह भी पढ़ें: ग्वालियर-बरेली हाईवे के सभी पुल होंगे फोरलेन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।