Mainpuri News : पति ने की दूसरी लड़की से शादी, महिला ने विरोध किया तो जबरन गर्भपात कराया, फिर पीटकर घर से निकाला
मैनपुरी के करहल क्षेत्र में नीलम नामक एक विवाहिता को दहेज की मांग के लिए ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया। उसके पति ने चुपके से दूसरी शादी कर ली। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जबरन गर्भपात कराया गया। न्यायालय के आदेश के बाद महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया में चार साल पहले हुई शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
इस बीच पति ने गुपचुप तरीके से इटावा की रहने वाली युवती से शादी भी रचा ली। विरोध करने पर पति और ससुरालियों ने मारपीट कर जबरन गर्भपात कराकर विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर घटना की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज कराई है।
2021 में हुई थी शादी
दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव सीतापुर टिंडौली निवासी नीलम की शादी वर्ष 2021 में करहल थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया निवासी राजू उर्फ लालू के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग को लेकर नीलम को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
इस बीच पति के इटावा की रहने वाली युवती से संबंध हो गए तो उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और उसे करहल में किराए पर कमरा लेकर रखने के बाद अपने साथ दिल्ली ले गए। जब इसकी जानकारी होने के बाद जब उन्होंने विरोध किया तो ससुरालियों ने मारपीट शुरू कर दी।
इस बीच वह गर्भवती हो गईं तो पति राजू, ससुर लाल सिंह, सास सुनीता, देवर सुमित, करन, देवरानी सोनम ने 28 मार्च 2025 को मारपीट कर जबरन दवा खिलाकर उनका गर्भपात कराकर घर से निकाल दिया। अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। जानकारी देने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने पहुंचकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत
पीड़िता ने घटना की शिकायत करहल थाने में दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर सोमवार को महिला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष हेमलता ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।