Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी पैदा होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, एसपी के निर्देश पर महिला थाने में दर्ज कराई FIR

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:36 PM (IST)

    मैनपुरी के कुरावली में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। ससुराल वालों ने तीन लाख रुपये की मांग की और पुत्रियां होने पर पति की दूसरी शादी की धमकी दी। पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। एसपी के आदेश पर महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुत्रियां पैदा होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कुरावली थाना क्षेत्र के गांव मिढ़ावली खुर्द में शादी के बाद से ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कराना शुरू कर दिया। इस बीच पुत्रियां पैदा होने पर पति की दूसरी शादी कराने की धमकी देकर मारपीट करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी के निर्देश पर महिला थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोगांव थाना क्षेत्र के गांव मिसौरा निवासी कीर्ति देवी ने एसपी के निर्देश पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उनकी शादी वर्ष 2018 में कुरावली के गांव मिढ़ावली खुर्द निवासी विमल कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालियों अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपये की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

    इस बीच उन्होंने क्रमश: तीन पुत्रियों को जन्म दिया। इसके बाद से ससुरालीजन पति की दूसरी की शादी कराने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। 12 फरवरी को ससुरालियों ने क्रूरतापूर्वक मारपीट करते हुए उन्हें पुत्रियों सहित घर से निकाल दिया। मायके पक्ष के लोगों ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालीजन उन्हें घर में रखने को तैयार नहीं हुए। जब कुरावली थाने में शिकायत की गई, तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष हेमलता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Mainpuri News: बेवर में दिनदहाड़े महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट, पुलिस मामले को मान रही संदिग्ध

    comedy show banner