Mainpuri News : गाली देने से रोका दो दोस्तों के साथ मिल बाप-बेटे को लोहे के पाइप से पीटा, दुकान में तोड़-फोड़
मैनपुरी के घंटाघर चौराहे पर एक दुकानदार और उसके बेटे को कुछ लोगों ने लोहे के पाइप से पीटा जिससे वे घायल हो गए। दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। पीड़ित अशोक कुमार गुप्ता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी । नगर के घंटाघर चौराहे पर रविवार शाम गाली गलौज के बाद आरोपितों ने दुकानदार पिता- पुत्र को लोहे के पाइप से पीटकर घायल कर दिया गया। मारपीट करने वालों ने दुकान में रखे सामान की तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। सोमवार को मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर के मुहल्ला कटरा निवासी अशोक कुमार गुप्ता घंटाघर चौराहे पर मिठाई की दुकान किए हैं। रविवार की शाम साढ़े चार बजे के करीब वह अपनी दुकान पर थे। तभी दुकान पर खरीदारी करने आए आसरा आवास कालोनी के रहने वाले दीपक और उसकी पत्नी ने रुपये लेने को लेकर कहासुनी के बाद गाली गलौज करने लगे।
गाली नेदे से रोका तो कर दी पिटाई
गाली देने से मना करने पर दीपक ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर दुकानदार अशोक की लोहे के पाइप से पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर जब उनका पुत्र अंकुर बचाने पहुंचा तो आरोपितों ने उसे भी पीटते हुए दुकान में रखे सामान की तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
हंगामा होता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।