Move to Jagran APP

Mainpuri News: गला रेतकर किया था कत्ल, बिस्तर में छिपाया शव, पांच साल बाद पकड़ा पत्नी की हत्या का आरोपित पति

Mainpuri News 25 हजार का इनामी से तलाशी में बरामद हुआ तमंचा और कारतूस। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने कबूला गुनाह। बताया रोजाना होते थे झगड़े गला रेतकर की थी हत्या। आरोपित को लगा केस खत्म हो गया होगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Sat, 07 Jan 2023 08:25 AM (IST)Updated: Sat, 07 Jan 2023 08:25 AM (IST)
Mainpuri News: पांच साल बाद पकड़ा पत्नी का हत्यारोपित।

मैनपुरी, जागरण टीम। पांच साल पहले पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपित ने अपना गुनाह कबूल लिया है।

आठ साल पहले हुई थी शादी

कस्बा घिरोर के मुहल्ला डालगंज निवासी भोले जैन ने करीब आठ साल पहले माला गुप्ता निवासी गांव सींगपुर थाना किशनी के साथ विवाह किया था। विवाह के बाद भोले जैन ने अपना घर छोड़ दिया था। वह पत्नी को लेकर शहर के मुहल्ला अवध नगर स्थित एक घर में किराये पर रहने लगा था। पति और पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। 25 सितंबर 2017 को भोले जैन ने मारपीट के बाद गला रेतकर माला की हत्या कर दी। शव को बिस्तर में छिपा कर वह फरार हो गया। जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गई।

माला के पिता अवधेश कुमार ने भोले जैन के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर घटना को हत्या की धारा में परिवर्तित करते हुए जांच शुरू कर दी।

मोबाइल नंबर बदल चुका था आरोपित

एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि आरोपित की तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। लंबे अरसे तक सुराग नहीं मिला तो उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सर्विलांस के जरिए भी सुराग लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपना मोबाइल नंबर बदल चुका था। इसलिए उसका पता लगाने में सफलता नहीं मिली। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गुरुवार देर शाम मिली सूचना के बाद इंस्पेक्टर कोतवाली अजीत सिंह और रेलवे गेट चौकी इंचार्ज विपिन तोमर ने उसे शहर में सिरसागंज तिराहे के पास से तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।

पांच साल में बदले 15 ठिकाने

पकड़े गए आरोपित ने स्वीकार किया कि गिरफ्तारी के डर से उसने अपना मोबाइल और सिम फेंक दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली चला गया था। यहां कुछ दिन अपने एक साथी के साथ रहा फिर प्राइवेट नौकरी कर ली। कुछ महीने तक नौकरी करने के बाद वह गुरुग्राम चला गया। यहां उसने कई स्थानों पर प्राइवेट नौकरी की।

ये भी पढें...

Meerut: 50 हजार का इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे संग दिल्ली सेे गिरफ्तार, लंबे समय से थी पुलिस को तलाश

गुजरात जाकर कई स्थानों पर नौकरी करता रह। वह बार-बार अपने ठिकाने बदलता था। ताकि गिरफ्तार न हो सके। इस दौरान उसने 15 ठिकाने बदले। आरोपित के मुताबिक वह समझ रहा था कि अब उसका केस खत्म हो गया होगा। केस की जानकारी करने आया था, तभी पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.