आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, दंपती सहित तीन की मौत; लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे नेपाल निवासी दंपती
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें नेपाल के रहने वाले एक दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान उनके पास मिले पासपोर्ट में अंकित फोटो आदि के आधार पर हुई है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। Accident At Agra Lucknow Expressway: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित कार पुलिया से टकरा गई। हादसे में नेपाल के रहने वाले दंपती सहित तीन की मृत्यु हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बुधवार सुबह पांच लोग होंडा मोबिलियो कार में लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। जब कार करहल क्षेत्र में पहुंची तो चालक को झपकी आ गई। जिससे अनियंत्रित होकर कार पुलिया से जाकर टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार सवार घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा
सीओ करहल संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया। वहां कार चला रहे केदार प्रसाद, उनकी पत्नी सीता कुमारी निवासी हटिया हथौड़ा सब मेट्रो पालिटन सिटी 17 मकबानपुर नेपाल और एक अन्य महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दो गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक दंपती की पहचान उनके पास मिले पासपोर्ट में अंकित फोटो आदि के आधार पर हुई है।नोटः ये खबर अभी ब्रेक की गयी है, रिपोर्टर मौके पर हैं और तथ्य जुटा रहे हैं। जल्द खबर को अपडेट किया जाएगा। तब तक आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।