आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौत; लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे नेपाली दंपती
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें नेपाल के रहने वाले एक दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान उनके पास मिले पासपोर्ट में अंकित फोटो आदि के आधार पर हुई है।
संवाद सूत्र, करहल। बुधवार सुबह आठ बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित कार 84 किमी पर पुलिया से टकरा गई। हादसे में नेपाल निवासी कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीओ करहल ने पुलिस बल के साथ घायलों को इलाज के एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने चालक सहित तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
बुधवार सुबह सात बजे के करीब लखनऊ की ओर से होंडा मोबिलियो कार में आगरा की ओर जा रही थी। जब कार करहल क्षेत्र में 86 किमी के निकट पहुंची तो चालक को झपकी आ गई। जिससे अनियंत्रित होकर कार पुलिया से जाकर टकरा गई।हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कार में सवार चालक सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ करहल संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया।
मेडिकल कॉलेज में कार चला रहे 35 वर्षीय केदार प्रसाद, उनके परिवार की 30 वर्षीय सुनीता कुमारी और 17 वर्षीय प्रवाश गिमरी निवासीगण हटिया हथौड़ा सब मेट्रो पालिटन सिटी 17 मकबानपुर नेपाल को मृत घोषित कर दिया। घटना में मृतक चालक की पत्नी सीता, चार वर्षीय पुत्र दीपक और माधव घायल हो गए। सीओ ने बताया कि घायलों के अनुसार सभी लोग नेपाल से दिल्ली जा रहे थे। घटना की जानकारी मृतकों के स्वजन को दे दी गई है। वहीं घटना के पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटावाकर आवागमन सुचारू करा दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।