Election 2024: सपा के गढ़ में मायावती ने बदला प्रत्याशी, टिकट कटने से नाराज बसपा उम्मीदवार समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बन चुका मैनपुरी संसदीय क्षेत्र एक बार फिर से चर्चा में है। बसपा ने भी अपनी रणनीति बदली है। शाक्य प्रत्याशी का टिकट काटकर अब इटावा के भरथना से पूर्व विधायक रह चुके शिवप्रसाद यादव के नाम की घोषणा की है। जिला कार्यकारिणी द्वारा 18 अप्रैल को उनके नामांकन की तैयारी की जा रही है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। टिकट कटने से नाराज बसपा प्रत्याशी गुलशन शाक्य मंगलवार को सपा में शामिल हो गए। कलक्ट्रेट पर सपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि टिकट काटकर बसपा ने पूरे शाक्य समाज के साथ धोखा किया है।
बसपा ने मंगलवार को पूर्व घोषित डा. गुलशन शाक्य के स्थान पर पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। जब सपा प्रत्याशी डिंपल यादव, अखिलेश के साथ कलक्ट्रेट पर नामांकन करने पहुंचीं। इस बीच गुलशन शाक्य भी वहां पहुंच गए।
पटका पहनाकर पार्टी में कराया शामिल
नामांकन के बाद सपा प्रमुख लौटकर आए तो उन्होंने गुलशन शाक्य को लाल रंग का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व विधायक राजकुमार यादव पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव की कार में बैठाकर पार्टी कार्यालय ले गए। यहां उनका स्वागत किया गया।ये भी पढ़ेंः UPSC Result 2023: ऐश्वर्यम ने दूसरे प्रयास में हासिल की 10वीं रैंक, खुशी पर झूमा परिवार, विशाखापट्टनम में इंजीनियर हैं अभी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।