Move to Jagran APP

सरकार बोली- सड़क की हो गई मरम्मत, पर असलियत कुछ और ही निकली; सदन में दिए जवाब ने करा दी किरकिरी

किशनी चौराहा से हरीसिंहपुर बसैत होकर गुजरने वाला सात किलोमीटर का रास्ता शमशेरगंज रोड से जुड़ता है। यह रास्ता लंबे समय से जर्जर पड़ा है जिसके चलते आए दिन हादसे हो जाते हैं। स्थानीय विधायक ने सड़क को लेकर सरकार से जवाब मांगा था। बुधवार को इसके जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि सड़क की मरम्मत हो चुकी है जबकि मौके पर सड़क अब भी बदहाल है।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:03 PM (IST)
Hero Image
सदन में सरकार ने झूठी मरम्मत की बोली बात
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। किशनी क्षेत्र के बसैत मार्ग को लेकर सपा विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के सदन में दिए जवाब ने सरकार की किरकिरी करा दी है।

विधायक ब्रजेश कठेरिया ने बीते विधानसभा सत्र में इस सड़क की दुर्दशा को लेकर प्रश्न पूछा था। बुधवार को इसके जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि सड़क की मरम्मत हो चुकी है, जबकि मौके पर सड़क अब भी बदहाल है। सरकार का जवाब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

विधायक ने सड़क को लेकर सरकार से मांगा था जवाब

किशनी चौराहा से हरीसिंहपुर, बसैत होकर गुजरने वाला सात किलोमीटर का रास्ता शमशेरगंज रोड से जुड़ता है। यह रास्ता लंबे समय से जर्जर पड़ा है। जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिनके चलते आए दिन हादसे हो जाते हैं। शुरुआती चार किलोमीटर में सड़क सबसे ज्यादा बदहाल है। स्थानीय विधायक ब्रजेश कठेरया ने सड़क को लेकर सरकार से जवाब मांगा था।

सरकार ने कहा- मार्ग आवागमन के लिए सुगम

सरकार ने इसके उत्तर में कहा है कि किसी पांच से सात तक तीन किलोमीटर के हिस्से की सामान्य मरम्मत व नवीनीकरण योजना में कार्य पूर्ण कराया गया है। जबकि शून्य से चार किमी तक के हिस्से का काम गड्ढा मुक्त योजना में कार्य पूर्ण करा दिया है। मार्ग आवागमन के लिए सुगम है।

इंरनेट मीडिया पर वायरल हुआ सरकार का जवाब

सरकार का यह जवाब बुधवार शाम को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो क्षेत्र में चर्चाएं शुरू हो गईं, क्योंकि मौके पर सड़क पर अब भी कई गड्ढे बने हुए हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि सड़क की जब मरम्मत हुई ही नहीं तो आखिरकार सरकार द्वारा कराई गई मरम्मत का पैसा कौन डकार गया।

हल्की सी बारिश में पानी से भर जाते हैं गहरे गड्ढे

सड़क का मामला पूर्व में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने भी उठाया था। इस रास्ते से हर रोज सैकड़ों स्कूली बच्चे साइकिल से निकलते हैं। किशनी नवीन मंडी से लोग मजदूरी कर रात के समय सड़क मार्ग पर आवागमन करते हैं। मार्ग पर हल्की सी वर्षा होते ही गहरे गड्ढों में पानी भर जाता है।

मरम्मत के काम की जांच कर होनी चाहिए कार्रवाई

क्षेत्र के रहने वाले शिववीर शाक्य, मेवाराम कमल, राजेंद्र शाक्य, मोहित शाक्य, अंशुल कमल , शिवम शाक्य, रामकुमार कठेरिया आदि का कहना है कि सरकार को मौके पर स्थिति देखकर समस्या का निदाना कराना चाहिए। कागजों में दर्शाए गए मरम्मत के काम की जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- 'मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकता जब...', अनुराग ठाकुर की ट‍िप्पणी पर अब क्‍या बोले अखि‍लेश यादव?

भाजपा सरकार में विकास के नाम पर हो रहा धोखा

विधायक ब्रजेश कठेरिया का कहना है कि भाजपा सरकार में विकास के नाम पर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। किशनी की सड़क के मामले में दिया गया जवाब इसका उदाहरण है। अधिकारी है गलत उत्तर सदन में देते हैं। सरकार सही बात भी नहीं सुनना चाहती है। जनता की बात उठाने का सदन ही सबसे बड़ा माध्यम है।

बजट के अभाव में नहीं हो पा रहा काम

मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड एके अरुण का कहना है कि सात किमी लंबी सड़क में तीन किमी लंबे हिस्से की मरम्मत हो गई थी। शेष हिस्से के लिए बजट के अभाव में काम नहीं हो पाया है। बजट आते ही काम पूरा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Jagran Exclusive: सपा के गढ़ को चमकाएंगी राज्यसभा सदस्य जया बच्चन, 21 गांवों के विकास के लिए दिए 3.84 करोड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।