Dimple Yadav: डिंपल यादव ने फिर उठाई बैलेट पेपर से चुनाव की मांग, बृजभूषण को सपा से टिकट देने पर खाेले 'पार्टी के पत्ते'
UP Politics Dimple Yadav News मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हम अपनी तैयारी कर रहे भाजपा अपनी करे। डिंपल यादव ने कहा कि अन्य देशों में ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर से ही चुनाव कराए जा रहे हैं। लोगों का इसपर विश्वास नहीं है। इसलिए सरकार को बैलेट पेपर के माध्यम से ही चुनाव कराए जाने चाहिए।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। सोमवार को सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव संविधान को बचाने का युद्ध है। आलोक शाक्य का एमएलसी चुनाव से नाम कटने को लेकर उन्होंने कहा कि वह हमारी पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं। शाक्य समाज हमेशा सपा के साथ है।
भाजपा को विपक्ष की हर बात से दिक्कत है। भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित न करने को लेकर उन्होंने कहा कि हम अपने चुनाव की तैयारी कर रहे और भाजपा अपनी करे। संवैधानिक एजेंसियों का लगातार दुरुपयोग करना भाजपा पर इस बार भारी पड़ेगा।
कोई भी प्रत्याशी हो, हमारी तैयारी पूरी है
सोमवार को बरनाहल क्षेत्र के गांव नवाटेढ़ा में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आईं डिंपल यादव ने पत्रकार वार्ता में भाजपा द्वारा मैनपुरी प्रत्याशी घोषित न करने के सवाल पर सांसद ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी हो, हमारी तैयारी पूरी है।आलोक शाक्य को एमएलसी का टिकट न मिलने के सवाल पर कहा कि शाक्य मतदाताओं में कोई नाराजगी नहीं है। बृजभूषण को सपा से टिकट देने के सवाल पर सांसद ने कहा कि ये चर्चाएं हैं, इसकी कोई सच्चाई नहीं है। बदायूं से टिकट बदलने को लेकर डिंपल ने कहा कि ये राष्ट्रीय नेतृत्व का मामला है, उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता, वह सिर्फ मैनपुरी के बारे में जानती हैं।
ये भी पढ़ेंः आधी रात अपने प्रेमी के साथ बिस्तर पर थी पत्नी, घर में अचानक आया पति...बेडरूम का सीन देख उड़ गए होश; फिर जो हुआ...
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए धर्म-अधर्म का युद्ध वाले बयान को लेकर सांसद ने कहा कि इस बार संविधान को बचाने का युद्ध है और सभी पार्टियां इसके पक्ष में हैं, वे सभी एकसाथ आकर मजबूती से चुनाव लड़ रही हैं।
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी, तीन दिन बाद दौड़ेगी खजुराहो वंदे भारत, PM Modi आगरा रेल मंडल की 120 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पणइस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव, सपा महासचिव रामनारायण बाथम, देवेंद्र सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।