तीन महीने बाद फिर पटरी पर दौडे़गी पैसेंजर
कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंद की गई रेल सुविधाएं अब दोबारा शुरू होने ज
By JagranEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 03:59 AM (IST)
जासं, मैनपुरी : कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंद की गई रेल सुविधाएं अब दोबारा शुरू होने जा रही हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने मैनपुरी से होकर गुजरने वाली टूंडला फर्रुखाबाद पैसेंजर को संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
अप्रैल में कोरोना संक्रमण की शुरुआत को देखते हुए रेलवे द्वारा मैनपुरी से होकर गुजरने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया था। लगभग तीन महीनों के बाद अब दोबारा पटरियों पर पैसेंजर दौडे़ंगी। शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम द्वारा मैनपुरी स्टेशन अधीक्षक को पत्र भेजकर इस बात की जानकारी दी गई। स्टेशन अधीक्षक एचएस मीणा का कहना है कि फिलहाल 01917 फर्रुखाबाद -टूंडला पैसेंजर और 01918 टूंडला- फर्रुखाबाद पैसेंजर संचालित करने का निर्णय लिया गया है। छह जुलाई से ये ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन से चलकर मैनपुरी होते हुए गुजरेंगी। उन्होंने बताया कि टूंडला से फर्रुखाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन सुबह 7:46 बजे मैनपुरी पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुककर 7:55 बजे फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार फर्रुखाबाद से चलकर आने वाली ट्रेन शाम को 5:30 बजे मैनपुरी स्टेशन पर पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद 5:40 बजे टूंडला के लिए रवाना हो जाएगा। रेलवे का निर्देश मिलने के बाद सभी प्रकार की तैयारियां कर ली हैं। बरती जाएगी सावधानी
स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में ट्रेन के मैनपुरी पहुंचते ही लाउड स्पीकर की मदद से लोगों को कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए कहा जाएगा। बिना मास्क आने वालों को भी चेताया जाएगा। रेलवे की टीम के साथ जीआरपी का भी सहयोग व्यवस्था को बेहतर बनाने में लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।