Move to Jagran APP

अभियान - पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, जिले में रोपे पौधे

दैनिक जागरण के आओ रोपें अच्छे पौधे अभियान के दौरान मंगलवार को जिले भर मे

By JagranEdited By: Updated: Wed, 07 Jul 2021 06:14 AM (IST)
Hero Image
अभियान - पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, जिले में रोपे पौधे

जासं, मैनपुरी: दैनिक जागरण के आओ रोपें अच्छे पौधे अभियान के दौरान मंगलवार को जिले भर में 7560 पौधे रोपे गए। कुसमरा और ज्योती कस्बा क्षेत्र में ही अभियान के दौरान 4560 और अजीतगंज, घिरोर, बेवर, दन्नाहार समेत दूसरे कस्बों और गांवों में भी तीन हजार पौधे रोपे गए। मंगलवार को विकासखंड जागीर क्षेत्र के कुसमरा- मैनपुरी मार्ग स्थित रागिनी कोल्ड स्टोर में अभियान के तहत जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह की मौजूदगी में पूर्व एमएलसी अवधेश यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिनव सिंह ने अमरूद, आम, कटहल, बरगद, शहतूत आदि के 100 पौधे रोपित किए। इस मौके पर अवनीश यादव,अरविद कुमार, संजीव सिंह, रामबाबू,नीरज आदि मौजूद थे।

कुसमरा के ग्राम पंचायत नुनारी में प्रधान प्रतिनिधि मनोज अग्निहोत्री के साथ राहुल पाठक, रजत त्रिपाठी, मोहन, अंकित, सुनील दुबे सहित दर्जनों लोगों ने अभियान के तहत 2460 पौधे रोपे। वहीं कस्बा ज्योती में भी पौधारोपण किया गया।

दन्नाहार में ग्राम पंचायत बम्होरी में सचिव प्रदीप कुमार के साथ ग्राम प्रधान यतेन्द्र कुमार आदि ने पौधारोपण किया। ग्राम विघरई में मनरेगा मजदूर, रोजगार सेवक योगेन्द्र कुमार के साथ गोविन्द पाल ने पौधे रोपे। घनश्यामपुर की ग्राम प्रधान संध्या शाक्य और प्रधान पति बाबूराम शाक्य आदि ने 21 सौ पौधे रोपे। पौधारोपण अभियान के दौरान शहर के अलावा बेवर, सुल्तानगंज, घिरोर, भोगांव और कुरावली आदि कस्बों में भी पौधे रोपे गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने बनाया स्मृति पार्क, मंत्री ने रोपे पौधे:

स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तैयार किए कोरोना योद्धा स्मृति पार्क में अब पौधारोपण कर वहां का माहौल बदलने की कवायद शुरू हुई है। आबकारी मंत्री के साथ डीएम और स्वास्थ्य अधिकारियों ने पौधे रोपित कए। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ही रोपित किए गए पौधों की देखभाल कराई जाएगी।

100 शैया अस्पताल के पास स्वास्थ्य कर्मियों के आवासों के पास खाली पड़ी जगह पर कर्मचारियों द्वारा पार्क का निर्माण कराया गया है। इस पार्क को कोरोना योद्धा स्मृति पार्क का नाम दिया गया है। मंगलवार की दोपहर यहां आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने पौधारोपण करते हुए कहा कि यह सराहनीय पहल है। कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों का उपचार करते हुए कई डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है। उन्हें श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा तरीका यही है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पौधे लगाना आसान है, लेकिन उनकी देखरेख करना मुश्किल है। हम सभी को बेहतर पर्यावरण के लिए रोपे गए पौधों की देखभाल स्वयं ही करनी होगी। इस मौके पर सीएमओ डा. एके पांडेय, सीएमएस डा. अरविद कुमार गर्ग, अरविद तोमर आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।