च्यवन ऋषि की धरा से हरियाली का शंखनाद
दैनिक जागरण के आओ रोपें अच्छे पौधे अभियान के तहत मंगलवार को औंछा के च्य
By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 03:56 AM (IST)
जासं, मैनपुरी: दैनिक जागरण के आओ रोपें अच्छे पौधे अभियान के तहत मंगलवार को औंछा के च्यवन ऋषि आश्रम से हरियाली को शंखनाद हुआ। अजोम कुंड के चारों ओर 500 पौधे रोपे गए। अभियान के दौरान जिले में 975 पौधे रोपित किए गए।
ऋषि आश्रम पर हुए पौधारोपण के दौरान समाजसेवी विद्याराम, प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रताप, विजय पाल सिंह, थानाध्यक्ष ऋषि कुमार, सुरेंद्र देव, दाऊदयाल मिश्र, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। विकास भवन में सीडीओ ईशा प्रिया ने पीडी केके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह और महिला कर्मचारियों के साथ सहजन के पौधे रोपें। घिरोर में नहर पटरी पर एसडीएम अनिल कुमार कटियार, तहसीलदार नरेन्द्र यादव, ईओ सुभाष चंद्र, चेयरमैन रेखा देवी व चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश जाटव, सभासद काकुल शर्मा, अतीक अहमद, रौनक गांधी ने पौधारोपण किया। करहल, बिछवां, घिरोर, बरनाहल, अजीतगंज, बेवर के अलावा शहर में भी तमाम स्थानों पर पौधे रोपे गए। इन स्थानों पर भी 475 पौधे लगाए गए। जन जागरण में जुटा नेगवां गांव:
एक जुलाई को नैगवां में होने वाले टीकाकरण के लिए जनजागरण जोरों पर है। सीएचसी प्रभारी डा. अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में आई एक टीम ने मंगलवार को गांव में चल रही तैयारियों की समीक्षा की।
मंगलवार को डा. अजय भदौरिया व कार्यक्रम प्रभारी आरबीएस चौहान ने नैगवां पंचायत घर पर टीकाकरण की तैयारियों की जानकारी ली। स्वास्थ्य कर्मियों से घर-घर जाकर वैक्सीनेशन की सूचना देने को कहा। इससे पहले ग्राम प्रधान संजय सिंह, राशन डीलर राजीव कुमार, आंगनबाड़ी संगीता, आशा दुर्गावती, समूह की अग्रणी मंजू कुमारी सहित कई महिलाओं ने नगला सुमेर में टीकाकरण के प्रति घर-घर जनसंपर्क करके जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि टीकाकरण से वह इस गंभीर बीमारी के खतरे को कम कर सकते हैं। पंचायत घर पर हुई समीक्षा बैठक में आशा गुड्डी देवी, भानुप्रकाश सिंह, राजू कठेरिया, बाबी प्रजापति, प्रदीप कुमार, अंशू आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।