Move to Jagran APP

दिल्ली और आगरा रूट पर बसें बढ़ाएगा रोडवेज

त्योहार पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। जिले से दिल्ली और आगरा रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे जबकि गैर जिलों की बसों को बस स्टैंड से होकर ही गुजरने के निर्देश निदेशालय स्तर से जारी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 02 Nov 2021 04:55 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली और आगरा रूट पर बसें बढ़ाएगा रोडवेज

जासं, मैनपुरी : त्योहार पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। जिले से दिल्ली और आगरा रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, जबकि गैर जिलों की बसों को बस स्टैंड से होकर ही गुजरने के निर्देश निदेशालय स्तर से जारी किए गए हैं।

दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा और उसके बाद एकादशी, इस माह लगातार पर्व हैं। ऐसे में परिवहन विभाग भी अपने यात्रियों के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहा है। यात्रियों की आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। हर रूट पर यात्रियों को बसों की सुविधा मिल सके, इसके लिए बाकायदा रूट तैयार कराया जा रहा है।

एआरएम मैनपुरी डिपो पवन श्रीवास्तव का कहना है कि सबसे ज्यादा सवारियां दिल्ली और आगरा रूट की होती हैं। ऐसे में इन रूटों पर 30 बसों को लगा दिया गया है। जबकि फर्रूखाबाद, कानपुर, इटावा और सैफई वाले रूटों पर 25 बसों को लगाया गया है। शेष बसें लोकल रूटों से होकर गुजरेंगी। इतना ही नहीं, गैर जिलों से सवारियों को लेकर आने वाली बसों के चालक-परिचालकों को भी हिदायत दी गई है कि वे स्टैंड से होकर ही बसों को ले जाएं ताकि सवारियों को परेशानी न हो। छुट्टियां रद, मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता

एआरएम का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी कर्मचारियों के अवकाश रद कर दिए गए हैं। अतिरिक्त कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा। अनुबंधित बसों के चालक भी अवकाश नहीं कर सकेंगे। कराई जा रही है बसों की मरम्मत

सफर के दौरान बसों में किसी प्रकार की खराबी न आए, इसके लिए पहले ही मरम्मत शुरू करा दी गई है। सभी चालकों से उनकी बसों से संबंधित जानकारी मांगी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।