Akhilesh मैनपुरी में बीजेपी पर बरसे, 'टोंटी चोर कहने वालों पर करूंगा कार्रवाई', खजाना भरने को GST की छापेमारी
Akhilesh Yadav समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी में लोकसभा सीट का उप चुनाव बड़े मतों से जीता है। डिंपल ने लोगों से कहा कि मैं जनता के बीच रहकर हर समय उनकी सेवा करती रहूंगी। मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हुई थी।
By Abhishek SaxenaEdited By: Updated: Sun, 11 Dec 2022 08:17 AM (IST)
मैनपुरी, जागरण टीम। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे टोंटी चोर कहा है, समय आने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी। भाजपा जानबूझकर वह मामले उठाती है, जिससे समाज में दूरियां पैदा हो। सपा हमेशा सभी वर्गों साथ लेकर सौहार्द और मेलजोल की राजनीति करती है। निकाय चुनाव में खजाने की कमी पड़ेगी, इसलिए पूरे प्रदेश में व्यापारियों के यहां जीएसटी के छापे मारे जा रहे हैं। क्योंकि व्यापारी भाजपा के खिलाफ वोट करेगा।
नेताजी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करूंगा
अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मतदान करके डिंपल यादव को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। मैं संकल्प लेता हूं कि मैनपुरी में नेताजी के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने का काम करूंगा। मौका मिलने पर लखनऊ में बनाए गए गोमती रिवर फ्रंट की तरह ईसन नदी पुल पर भी रिवर फ्रंड बनाया जाएगा।ये भी पढ़ें...
Honey Trap: युवती ने हुस्न के जाल में फंसाया आगरा का व्यापारी, बंधक बनाकर लूटा, कपड़े उतारकर बनाई वीडियोपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत का नारा देती है, जबकि प्रदेश भर में वहीं कूड़ा ज्यादा है, जहां-जहां बीजेपी के मेयर, विधायक और पालिकाध्यक्ष हैं। जिससे डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही हैं। मैनपुरी में भी कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं।
डिंपल यादव ने दिया भरोसा
नव निर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने जो सेवा करने का मौका मुझे दिया है, मैं जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करूंगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप सिंह यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद प्रताप यादव, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, सुखवीर यादव, अंकुश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।