'भाजपा ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए कराया बहराइच दंगा', तेजप्रताप के नामांकन में पहुंचे अखिलेश BJP पर बरसे
करहल विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी तेजप्रताप यादव का नामांकन कराने आए सपा मुखिया ने जीत का दावा किया है। उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा वे समाजवादियों से एकजुट होने के लिए बोल रहे हैं। सपा मुखिया ने दिल्ली में हुए धमाके पर चिंता जाहिर की।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। करहल विधाभनसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तेजप्रताप यादव का नामांकन दाखिल कराए आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बहराइच में भाजपा ने जानबूझकर दंगा कराया है। इन्हें पता था कि चुनाव आ गया है, जनता के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सकते।
ऐसे में राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा ने दंगा कराया। उन्होंने कि उप्र में सभी सीटों पर उपचुनाव भाजपा हारने जा रही है। करहल की जनता ने तो हमेशा समाजवादियों का साथ दिया है, इस बार भी सपा को यहां बड़ी जीत मिलने जा रही है।
बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए तनाव का दृश्य (फाइल) जागरण
तेज प्रताप यादव के नामांकन में पहुंचे कलेक्ट्रेट
पार्टी प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के साथ अखिलेश यादव नामांकन दाखिल कराने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे। नामांकन में पूरे सैफई कुनबे ने एकजुटता दिखाई। नामांकन के बाद पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने हर परिस्थिति में सपा का साथ दिया है। करहल में इस बार पहले से ज्यादा समर्थन किया है। भाजपा को तो प्रत्याशी ही नहीं मिल रहा है। इस बार पीडीए की ताकत से भाजपा डरी हुई है।रामगाेपाल यादव तेज प्रताप यादव के नामांकन में जाते हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।