गम के माहौल में निकले ताजिये, कर्बला में हुए दफन
जागरण टीम, मैनपुरी: मंगलवार को शहर और कस्बों में गम के माहौल में ताजिये निकाले गए। पटेबाजों ने शारीरिक करतब भी दिखाए। इस दौरान खाद्य सामग्री का भी वितरण किया।
शहर में आगरा रोड स्थित इमामबाड़े से ताजियों का जुलूस शुरू हुआ। बड़े चौराहे पर युवाओं ने करतब दिखाए। ताजियों का यह जुलूस घंटाघर होकर कर्बला पहुंचा, जहां इनको दफनाया गया। इस दौरान युवा, बच्चे और बुजुर्ग आदि शामिल रहे।
भोगांव में मोहर्रम माह की 10वीं तारीख को ताजिया का जुलूस मातमी धुनों के साथ नगर में निकाला गया। जुलूस को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। ताजिया कमेटी ने अलमदारों और अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया। जुलूस इमामवाड़ा से शुरू होकर मुहल्ला करियानीम, हवेली होकर आशिक की कोठी पर पहुंचा। फातिहा ख्वानी के बाद जुलूस को मुख्य बाजार में लाया गया। सब्जी मंडी चौराहा, जामा मस्जिद, पीपल मंडी होकर जुलूस बालापीर की मजार पर पहुंचा। यहां पर अकीदतमंदों ने मर्शिये पढ़े। देर रात जुलूस कर्बला में पहुंचा, जहां ताजियों को दफन किया गया। जुलूस के दौरान जगह-जगह लोगों ने खाद्य पदार्थों का वितरण किया। इस दौरान जामा मस्जिद के सदर शकील उर्फ फूल मियां, ताजिया कमेटी डा. अयाज मंसूरी, शकील अंसारी, आरिफ अंसारी, नाजिम अंसारी, अलमदार शाकिर खान, जलील खान, जमील अहमद, हनीफ एडवोकेट, बल्ले अंसारी, अक्कू अंसारी का सम्मान किया। जुलूस को सफल बनाने में नसीम फारुखी, अब्दुल हक अंसारी, मुहम्मद अली, जलील अंसारी का योगदान रहा।
बेवर में अलग-अलग जगहों से ताजिये सदर चौराहे पर लाए गए। ढोल, ताशों की मातमी धुनों के साथ युवाओं ने करतब दिखाए। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कर्बला में पहुंचकर ताजिए दफन कर दिए गए। इंतजामियां कमेटी ने व्यवस्था के लिए वालंटियर भी लगाए। जुलूस में बड़ी संख्या में हिंदू भाई भी शरीक हुए। हाजी हिदायत अली, हाजी इदरीश अली, चुनने अली, आबिद खान, चुनने अली, जुल्फिकार अली,शमशाद बक्सा वाले, मोनू अल्वी, जहूर खां, अमानत अली,अकरम फारुकी इंतजाम में लगे रहे। करहल में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में ताजिये निकाले गए। कर्बला में कलावे और फूल सुपुर्दे खाक किए गए। ताजियों के जुलूस का शुभारंभ बैंड बाजों की मातमी धुन के साथ मुहल्ला काजी से हुआ। सदर बाजार, मोहल्ला खेड़ा, मोहल्ला सराय, मोहल्ला कानूनगोयान, कुरेशियान, मनिहारान होता हुआ जुलूस पड़ाव बाजार पहुंचा, वहां से सभी ताजिए कर्बला पहुंचे। यहां पर लोगों ने हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम उनके साथियों की याद में मरसिए पढ़े। और न्याजो नजर दिलाई। जगह-जगह खाने के लंगर लगाए गए। ताजिया देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अलावा अन्य शहरों के लोग भी आए हुए थे। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह पुलिस बल के साथ रहे। क़ुरावली कस्बा में परंपरागत ताजियों का जुलूस निकाला गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर बच्चों और युवाओं ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। मुहल्ला कौआटोला स्थित तकिया वाली मस्जिद पर नगर की विभिन्न चौकियों से आए ताजियों को इकट्ठा किया गया। जहां से जुलूस मोहल्ला पठानान, सराय, बाइपास होकर मुहल्ला महाजनान, सदर बाजार, जैन मंदिर वाली गली, भीमनगर होते हुये कब्रिस्तान स्थित कर्बला पंहुचे, जहां गमगीन माहौल में ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया। एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के निर्देशन में सीओ संजय वर्मा, इंस्पेक्टर भोलू सिंह भाटी द्वारा चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रखी गई।
घिरोर कस्बा में ताजिया निकाले गए। ताजियों को जगह-जगह रोककर लोगों ने शर्वत, पानी, बिरयानी वितरित की। पूर्व चेयरमैन मो.असलम और सैयद उस्मानी ने बिरयानी आदि वितरित कराई।थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। इस मौकेपर पूर्व चेयरमैन आफाक नियाजी, अलीदराज नियाजी, मंजूर अहमद, अनवार आढ़ती, सरताज फारुखी, जावेद हुसैन, दिलशाद नियाजी, वसीम अहमद, समुयउद्दीन, हाजी बाबू खां, खुदा बख्त, महमूद अली, मुन्ने खां, तारिक, जोशिब राईन, बबलू टेलर,मो. असलम,सुफियान,अंसार अहमद आदि शामिल रहे।