Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बेहतर शिक्षण से होता है शिक्षित राष्ट्र का निर्माण

शिक्षक दिवस जीआइसी में हुआ कार्यक्रम डीआइओएस बोले- शिक्षकों के श्रेष्ठ कामों से उनका भी बढ़ता सम्मान नवनियुक्त शिक्षकों का हुआ सम्मान सेवानिवृत को दी विदाई

By JagranEdited By: Updated: Mon, 06 Sep 2021 06:10 AM (IST)
Hero Image
बेहतर शिक्षण से होता है शिक्षित राष्ट्र का निर्माण

जासं, मैनपुरी: पूर्व राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन सर्वपल्ली को समर्पित शिक्षक दिवस पर रविवार को शिक्षकों का वंदन और सम्मान हुआ। प्रतीक चिह्न दिए गए। वक्ताओं ने शिक्षकों के शिक्षण से शिक्षित राष्ट्र का निर्माण होने की बात कही।

रविवार को राजकीय शिक्षक संघ द्वारा शहर के जीआइसी में कार्यक्रम आयोजित किया। यहां नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान किया और सेवानिवृत शिक्षकों को विदाई दी गई। डीआइओएस मनोज वर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माण में खास पहचान रखता है, वह शिक्षित समाज का प्रतीक होता है। शिक्षकों के श्रेष्ठ कामों से उनको भी सम्मान मिलता है।

इससे पहले उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह और मंत्री सुनीता देवी समेत अन्य पदाधिकारियों ने डीआइओएस, जीजीआइसी की प्रधानाचार्य सुमन यादव को स्मृति चिन्ह दिए। बीते सत्र में राजकीय विद्यालयों से सेवानिवृत प्रधानाचार्य शिवरतन सिंह, रामवीर सिंह, रवींद सिंह, सुरेश चंद यादव, निर्मला राजपूत, शिक्षक डा. दुर्याेधन सिंह, अशोक कुमार पांडेय, अतुल कुमार, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी, शशिलेश चौहान, लता चतुर्वेदी को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में प्रधानाचार्य रघुराज सिंह, नाजर सिंह यादव, एसवी सिंह, नीरज बाबू, रामवीर सिंह, एसके यादव, सुमन यादव, सुरेश चंद राजपूत, सुनीता देवी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वीपी सिंह, सुरेश कुमार, कमल कुमार, जगदीश सिंह, श्वेता, पूनम, नेहा वर्मा, शैली पांडे, महजबीन खान राहुल यादव, समीक्षा, राकेश यादव, बृजराज चौरसिया आदि शिक्षक मौजूद रहे। अध्यक्षता जीआइसी के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र राजपूत और संचालन संतोष शाक्य ने किया।

-

प्राथमिक शिक्षकों का हुआ सम्मान

रविवार को बेवर के जीएसएम महाविद्यालय में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने शिक्षकों को सम्मानित किया। बेवर ब्लाक की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिलाध्यक्ष सुजीत चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन की उपलब्धियों से अवगत कराया। जिला महामंत्री सुनील कुमार ने दायित्वों के निर्वहन की जानकारी दी। ब्लाक बेवर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक नरेंद्र कुमार, पवन कुमार राजपूत, श्याम सिंह, इशिका गौतम, किरणबाला और भूमिका मिश्रा को सम्मानित किया गया।

बेवर ब्लाक इकाई के विस्तार में ओमेंद्र नारायण ब्लाक संरक्षक, राहुल दीक्षित ब्लाक संयोजक, महेंद्र बलगारिया ब्लाक अध्यक्ष, हिमांशु बैस मंत्री, नितिन गुप्ता सह मंत्री, विक्रम प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि चौधरी, गुंजन चौहान, नीलकमल, सुमित सैनी उपाध्यक्ष, प्रेम कुमार कश्यप कोषाध्यक्ष, डा. राजवीर शाक्य सलाहकार, अमित दीक्षित प्रवक्ता, अजीत दीक्षित संगठन मंत्री, अनुराग वैश्य सहसंगठन मंत्री, अजय चौहान संयुक्त मंत्री, संजय यादव सह संयुक्त मंत्री, पंकज दुबे मीडिया प्रभारी, संजय राजपूत सहायक मीडिया प्रभारी, सुमित शुक्ला सोशल मीडिया प्रभारी, अंशुल सैनी सहायक सोशल मीडिया प्रभारी, पवन कांत आर्य सचिव, अनूप कुमार सिंह सह सचिव, मुनेंद्र सिंह तकनीकी प्रभारी, प्रबल प्रताप सह तकनीकी प्रभारी बनाए गए। संचालन जिला कोषाध्यक्ष अमित दुबे ने किया। इस अवसर पर साकेत चौहान जिला सचिव,रामबरन राजपूत जिला प्रवक्ता,अखिलेश राजपूत जिला सोशल मीडिया प्रभारी, रोहित गुप्ता जिला तकनीकी सहायक, शंकर चौहान जिला उपाध्यक्ष, लोकेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी समेत आदि शिक्षक मौजूद रहे। करहल में काटा गया केक

करहल कस्बा स्थित यूनिक इंस्टीट्यूट पर रविवार को शिक्षक दिवस केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक समाजसेवी विवेक पांडेय, हर्षवर्धन यादव, अम्बुज मिश्रा, अंकित यादव, नीटू यादव एवं विद्यार्थियों में प्रतिष्ठा, प्रिया, स्वार्ती, नीतू, काजल, आदर्श, प्रशांत, शिवम, प्रतीक, ऋतिक, अजय, इशू, तृप्त, आशिक, अमन मौजूद रहे। संत विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल और संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल में प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह विचार रखे। शिक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव का पुरस्कार को चयन होने पर सम्मान हुआ। इस मौके पर सुधीर कुमार यादव, रोहित कुमार, सुरेंद्र कनौजिया, सुधीर कुमार कश्यप, सोनी, विजेंद्र सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। सभी को प्रबंधक सरिता देवी ने सम्मानित किया।

--------- बाक्स में लगाएं-- डीएम ने शिक्षक और बच्चों को किया सम्मानित

डीएम महेंद्र महेंद्र बहादुर सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने शिक्षक दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले 77 शिक्षकों, राज्य स्तर से सम्मानित शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उड़ान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे अभिजीत यादव, द्वितीय स्थान पर रहे अगस्त कुमार, विक्रांत राज, मृत्युंजय देव, तृतीय स्थान पर रहे कृष्ण, रचित कुमार और बेहतर प्रदर्शन करने वाले देव, वैष्णवी, रोहित नंदन, शिवम, विवेक कुमार, श्याम सुंदर, सुरुचि को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए। शिवसिंहपुर स्कूल के चार बच्चे सफल होने पर शिक्षक वेदराम को भी सम्मानित किया।

समारोह में डीएम ने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों के साथ मेहनत करें, अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग बच्चों को बेहतर मार्ग प्रशस्त करें। बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें, ताकि बच्चे जीवन भर आपको याद रखें। इस अवसर पर बीएसए कमल सिंह, एबीएसए आदि मौजूद रहे। संचालन राकेश कुमार ने किया।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर