युवक से मिलकर स्वजन के छलके आंसू
चार दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती अज्ञात युवक की आखिरकार पहचान हो गई। इंटरनेट मीडिया पर वायरल की गई फोटो के आधार पर स्वजन अस्पताल पहुंचे। स्वजन से मिलकर युवक की आंखों से भी आंसू छलक आए। सीएमएस ने पूरी तरह से पड़ताल के बाद युवक को स्वजन की सुपुर्दगी में सौंपा।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 26 Feb 2022 05:13 AM (IST)
जासं, मैनपुरी : चार दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती अज्ञात युवक की आखिरकार पहचान हो गई। इंटरनेट मीडिया पर वायरल की गई फोटो के आधार पर स्वजन अस्पताल पहुंचे। स्वजन से मिलकर युवक की आंखों से भी आंसू छलक आए। सीएमएस ने पूरी तरह से पड़ताल के बाद युवक को स्वजन की सुपुर्दगी में सौंपा।
22 फरवरी की दोपहर जिला अस्पताल परिसर में एक अज्ञात युवक लावारिस हालत में मिला था। होमगार्ड जवानों ने उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया था। युवक के शरीर पर चोटों के कई निशान थे। प्राथमिक उपचार के बाद पूछताछ की तो पता चला कि युवक सुनने और बोलने में अक्षम है। उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी। बहुत तलाश करने के बाद भी स्वजन का पता नहीं लग सका था। 23 फरवरी की रात कुछ जागरूक लोगों ने युवक की फोटो के साथ उसकी स्थिति को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया था। शुक्रवार को फोटो की पहचान करते हुए कुछ लोग इमरजेंसी पहुंचे। युवक की पहचान कन्हैया (18) पुत्र रामरतन निवासी गांव बदनपुर थाना किशनी के रूप में हुई। स्वजन ने बताया कि युवक मानसिक तौर पर भी कमजोर है। 17 फरवरी को वह खेलते-खेलते अचानक कहीं चला गया था। तब से लगातार तलाश की जा रही थी। उधर, पहचान होने के बाद सीएमएस डा. अरविद कुमार गर्ग ने पहले पूरी तरह से पड़ताल की। पुष्टि होने के बाद पुलिस को सूचना देकर युवक को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। सीएमएस का कहना है कि हम लगातार प्रयास कर रहे थे। इंटरनेट मीडिया की मदद से ही युवक अपनों तक पहुंच पाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।